मुंबई। गुरुवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 246 अंकों की तेजी के साथ खुला और 35000 के ऊपर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स जहां 128 अंकों की बढ़त के साथ 35037 के स्तर पर कारोबार कर रहा थी वहीं निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 10651 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज जारी होंगे जीडीपी के आंकड़े
आज देश में जीडीपी के आंकड़े भी जारी किए जाएंगे। चौथी तिमाही के लिए आने वाले इन आंकड़ों में रबी की अच्छी पैदावार और मैन्युफैक्चरिंग में ग्रोथ से सहारा मिलने का अनुमान है। माना जा रहा है कि इस तिमाही में ग्रोथ 7.2 से बढ़कर 7.4 प्रतिशत रह सकती है।
Comment Now