Monday, 26th May 2025

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार गंभीर : राजनाथ सिंह

Thu, May 31, 2018 7:23 PM

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से कुछ परेशानी हो रही है। लेकिन इसकी वजह से देश की अर्थ व्यवस्था पर कोई संकट नहीं पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आइल की कीमत बढ़ने की वजह से यह स्थिति बनी है। इसका बोझ जनता पर न पड़े इसे लेकर केंद्र सरकार गंभीर है, इसका क्या समाधान निकल सकता है उस पर विचार किया जा रहा है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की चार साल की उपब्धियां भी बताई। उन्होंने कहा कि पहले कोई भी सरकार अपने काम-काज का ब्यौरा नहीं देती थी, जो हमारी सरकार ने दिया। चार साल में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से बढोतरी हुई है। सिंह ने कहा कि भ्रष्‍टाचार को कम करने के लिए हमने कई कमद उठाए, सिस्टम में ट्रांसपरेंसी लाकर इसे कम किया गया है। उन्होंने मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना के बारे में भी बताया और कहा कि संवेदनशील सरकार को लोगों की चिंता करनी चाहिए तो वो हमारी सरकार ने किया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery