Thursday, 22nd May 2025

उपचुनाव नतीजे LIVE: भाजपा को बड़ा झटका, तीन राज्यों में विपक्ष से मिली हार

Thu, May 31, 2018 7:19 PM

नई दिल्ली। यूपी के कैराना और महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया समेत 4 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 10 सीटों पर पिछले दिनों हुए उपचुनाव के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। अब तक आए रुझानों में क्षेत्रीय दलों ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है।

सुबह 8 शुरू हुई मतगणना के बाद अब तक आए रुझानों में भाजपा महाराष्ट्र की पालघर और नगालैंड की लोकसभा सीट पर आगे चल रही है वहीं रालोद ने कैराना सीट पर बढ़त बना ली है। महाराष्ट्र की भंडारा गोंदिया सीट पर एनसीपी आगे निकल गई है।

कैराना सीट पर आरएलडी ने बढ़त बनाई हुई है। यहां तबस्सुम हसन 42 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए है।

10 विधानसभा सीटों में जीत की बात करें तो पहली जीत कांग्रेस के खाते में गई है और मेघालय की अंपाति सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मियानी डी शीरा ने जीत दर्ज की है। साथ ही कर्नाटक की राजराजेश्वरी सीट पर भी कांग्रेस ने कब्जा जमाया है।

वहीं नूरपुर में सपा ने भाजपा को पटखनी दे दी है और सपा उम्मीदवार नईमुल हसन जीत गए हैं। जबकि बिहार के जोकीहट सीट पर राजद उम्मीदवार जीते हैं। झारखंड में एक विधानसभा सीट पर जेएमएम पर जीत दर्ज की है जबकि गुमला में भी जीत के करीब है।

केरल में सीपीएम उम्मीदवार ने बढ़त बना रखी है वहीं पश्चिम बंगाल में टीएमसी उम्मीदवार आगे है।

लोकसभा की जिन सीटों पर सबकी नजर है, उनमें उत्तर प्रदेश की कैराना के अलावा महाराष्ट्र की पालघर सीट अहम है। कैराना सीट राजनीतिक पार्टियों के लिए काफी अहम है। मुख्य मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी मृगांका सिह व महागठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन में है।

कैराना और भंडारा गोंदिया में उपचुनाव के दौरान वीवीपैट मशीनों में खराबी के बाद बुधवार को 123 सीटों पर पुनर्मतदान हुआ था। इनमें कैराना के 73, भंडारा-गोंदिया के 49 और झारखंड के एक पोलिंग बूथ पर बुधवार को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक हुए पुनर्मतदान में 61 फीसद वोट पड़े। बुधवार को भी चार वीवीपैट व एक ईवीएम खराब हो गई। इन्हें बदलकर चुनाव कराया गया।

जानिए कौन कहां चल रहा आगे।

लोकसभा सीटें

उत्तर प्रदेश की कैराना सीट- रालोद

महाराष्ट्र की पालघर सीट- भाजपा

महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया सीट- एनसीपी

नगालैंट की लोकसभा सीट- एनपीएफ

विधानसभा सीटें

उत्तर प्रदेश की नूरपुर विस सीट- सपा उम्मीदवार नईमुल हक जीते

बिहार की जोकीहाट विस- राजद उम्मीदवार शाहनवाज जीते

झारखंड की सिल्ली सीट- जेएमएम उम्मीदवार सीमा देवी

झारखंड की गोमिया विस सीट- जेएमएम

उत्तराखंड की थराली विस सीट- भाजपा

पश्चिम बंगाल की महेशतला विस सीट- टीएमसी

पंजाब की शाहकोट विस- कांग्रेस

कर्नाटक की आरआर नगर विस सीट- कांग्रेस उम्मीदवार जीते

केरल की चेंगानूर विस सीट- सीपीएम उम्मीदवार ने दर्ज की जीत

मेघालय की अंपाति विस सीट- कांग्रेस जीती

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery