Friday, 23rd May 2025

पीएम मोदी 14 जून को आएंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर, कई योजनाओं को देंगे हरी झंडी

Thu, May 31, 2018 7:15 PM

बस्तर दौरे के बाद पीएम मोदी जून में फिर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे भिलाई में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

रायपुर।अप्रैल में बस्तर दौरे के बाद पीएम मोदी जून में फिर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे भिलाई में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि इस जनसभा में करीब 1 लाख से भी ज्यादा लोगों को जुटाने की तैयारी हो रही है। इधर सीएम रमन सिंह की विकास यात्रा 12 जून को खत्म होगी। इसके तुरंत बाद पीएम मोदी राज्य की कुछ बड़ी और महत्वाकांक्षी योजनाओं को हरी झंडी देंगे।

- पीएम के इस दौरे को पीएमओ ऑफिस ने हरी झंडी दे दी है। अभी इ दौरे का पूरा शेड्यूल तैयार नहीं हुआ है। फिर भी जानकारी मिली है कि पीएम मोदी भिलाई स्टील प्लांट के एक्सपेंसन का शुभारंभ कर सकते हैं। इस प्रोजेक्ट से भिलाई स्टील प्लांट का उत्पादन करीब 60 फीसदी बढ़ जाएगा।

- इसके अलावा भिलाई स्थित आईआईटी भवन का शिलान्यास भी कर सकते हैं। जगदलपुर से शुरू होने वाली घरेलू विमान सेवा का उद्घाटन भी वो रिमोट का बटन दबाकर करेंगे। बस्तर विजिट के दौरान इसकी तैयारी थी, लेकिन विमान चलाने वाली कंपनी के पास विमान उपलब्ध नहीं थे।

पहले चरण के विकास यात्रा का होगा समापन

-सीएम रमन सिंह की विकास यात्रा का समापन कार्यक्रम भी होगा। ये कार्यक्रम पीएम मोदी की मौजूदगी में ही होगा। ध्यान देने वाली बात है कि विकास यात्रा की शुरुआत 12 मई से दंतेवाड़ा से हुई थी। इस यात्रा को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिया था। अब पहले चरण के इस यात्रा का समापन पीएम मोदी करेंगे।

- पीएम के इ दौरे को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। तैयारी की वजह से जिला प्रशासन ने सभी अफसरों की छुट्टियां निरस्त कर दी गयी हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery