Friday, 23rd May 2025

63 पैसे बताकर महज 1 पैसे सस्ता किया पेट्रोल-डीजल, बीते 16 दिन में दोनों के रेट 4 रुपए तक बढ़े थे

Wed, May 30, 2018 7:20 PM

पिछले दिनों अमित शाह ने कहा था कि सरकार कीमतें कम करने के फॉर्मूले पर काम कर रही है

 7 दिन में कच्चा तेल 80 डॉलर से घटकर 75 डॉलर प्रति बैरल रह गया है

 

- सरकार की 100 रुपए की आमदनी में 19 रुपए पेट्रोल-डीजल से आते हैं

नई दिल्ली. आम लोगों को 16 दिन बाद पेट्रोल-डीजल के रेट में कुछ राहत मिलने की उम्मीद थी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बुधवार सुबह महानगरों के आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक पेट्रोल और डीजल अधिकतम 60 से 63 पैसे तक सस्ता हो सकता था। लेकिन कंपनी के ही आंकड़े गलत थे। सुबह करीब 11 बजे कंपनी ने अपने बयान में कहा कि पेट्रोल और डीजल महज 1 पैसे प्रति लीटर ही सस्ता मिलेगा। बता दें कि इससे पहले लगातार 16 दिन पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े थे। पेट्रोल 4 रुपए और डीजल 3.62 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हुआ था।

आईओसीएल की सफाई: तकनीकी गड़बड़ी हुई
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से वेबसाइट पर पेट्रोल-डीजल के गलत रेट पोस्ट हुए जिनमें अब सुधार कर दिया गया है। तेल के दामों में आज मामूली कमी की गई है।

 

7 दिन में क्रूड 5 डॉलर प्रति बैरल से भी ज्यादा सस्ता

महंगे पेट्रोल-डीजल के लिए सरकार ने क्रूड में तेजी और रुपए में कमजोरी की दलील दी लेकिन पिछले दिनों में क्रूड सस्ता हुआ है। 23 मई को कच्चा तेल 80 डॉलर के करीब था। यह अब घटकर 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है। वहीं सोमवार को रुपया भी रिकवरी करते हुए दो हफ्ते के हाई पर पहुंचा था।

पेट्रोल 1 पैसा सस्ता हुआ

शहर बुधवार को पेट्रोल 29 मई को कितना सस्ता हुआ
दिल्ली 78.42 रुपए 78.43 रुपए 01 पैसा
कोलकाता 81.05 रुपए 81.06 रुपए 01 पैसा
मुंबई 86.23 रुपए 86.24 रुपए 01 पैसा
चेन्नई 81.42 रुपए 81.43 रुपए 01 पैसा

डीजल भी 1 पैसा सस्ता

शहर बुधवार को डीजल 29 मई को कितना सस्ता हुआ
दिल्ली 69.30 69.31 रुपए 01 पैसा
कोलकाता 71.85 71.86 रुपए 01 पैसा
मुंबई 73.78 73.79 रुपए 01 पैसा
चेन्नई 73.17 73.18 रुपए 01 पैसा

16 दिन में पेट्रोल 3.99 रुपए तक महंगा

शहर 14 से 29 मई तक इजाफा
दिल्ली 3.80 रुपए
कोलकाता 3.74 रुपए
मुंबई 3.76 रुपए
चेन्नई 3.99 रुपए

16 दिन में डीजल 3.62 रुपए तक महंगा

शहर 14 से 29 मई तक इजाफा
दिल्ली 3.38 रुपए
कोलकाता 3.23 रुपए
मुंबई 3.59 रुपए
चेन्नई 3.62 रुपए

चार साल में नौ बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ी
- क्रूड सस्ता होने से जितना फायदा जनता को मिलना चाहिए था, उसका एक चौथाई भी नहीं मिला। ऐसा इसलिए, क्योंकि नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के दौरान सरकार ने 9 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई।
- एक्साइज ड्यूटी से सरकार की कमाई 2013-14 में 88,600 करोड़ रुपए थी। 2016-17 में यह बढ़कर 2.42 लाख करोड़ रुपए हो गई।

सरकार की 100 रुपए की आमदनी में 19 रुपए पेट्रोल-डीजल से आते हैं
- 2016-17 में केंद्र को पेट्रोलियम पदार्थों पर 2.73 लाख करोड़ रुपए का टैक्स मिला। यह सरकार को टैक्स से हुई कुल आय (19.46 लाख करोड़) का 14% था। केंद्र के कुल एक्साइज रेवेन्यू में 85% हिस्सा और कुल टैक्स रेवेन्यू में 19% हिस्सा पेट्रोल-डीजल का होता है।

दिल्ली में अभी पेट्रोल 78.42 रुपए लीटर है
रिफाइनिंग के बाद डीलर को बेचे गए पेट्रोल की कीमत =
38.63 रुपए प्रति लीटर
एक्साइज ड्यूटी = 19.48 रुपए
वैट = 16.67 रुपए
डीलर कमीशन = 3.64 रुपए
आम लोगों के लिए कीमत = 78.42 रुपए प्रति लीटर
(दरें दिल्ली के मुताबिक)

28% का अधिकतम जीएसटी लगा तो पेट्रोल 
रिफाइनिंग के बाद डीलर को बेचे गए पेट्रोल की कीमत
 = 38.63 रुपए प्रति लीटर
28% जीएसटी लगने पर = 10.81 रुपए
डीलर कमीशन = 3.64 रुपए
आम लोगों के लिए कीमत 78.42 रुपए से घटकर हो जाएगी = 53.08 प्रति लीटर 
(दरें दिल्ली के मुताबिक)

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery