Monday, 26th May 2025

सीएम ने किसानों को न्याय देने की बजाय दागी गोलियां: कमलनाथ; शिवराज- हम गुंडों को जानते हैं

Tue, May 29, 2018 6:38 PM

मंदसौर किसान गाेलीकांड की पहली बरसी से पहले ही सोशल मीडिया पर कांग्रेस-भाजपा के बीच छिड़ी जंग।

भोपाल.मंदसौर किसान गाेलीकांड की पहली बरसी नजदीक आते ही भाजपा-कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया वार भी तेज हो गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले शिवराज सिंह खेती को घाटे का धंधा बताते थे और किसानों को खेती छोड़ नौकरी व उद्योग की सलाह देते थे। अब वे चुनावी वर्ष में खेती और किसानी को लेकर बड़े-बड़े वायदे और घोषणाएं कर रहे हैं। वहीं, शिवराज ने भी ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि किसानों को उकसाने में फेल हुए किन गुंडों ने की थी, हम सभी जानते हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आरोप

- कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज ने अपना हक मांग रहे किसानों के सीने पर गोलियां दागकर उन्हें न्याय दिलाने की बजाय थाने में बंद करवाया। किसानों के साथ मारपीट हुई। ऐसा इस सरकार के अलावा किसी सरकार ने नहीं किया। 
- कमलनाथ ने ट‌्वीट किया, "शिवराज जी! आपकी सरकार ने गरीबों, मजदूरों के लिए जन्म और मरण का इंतजाम तो किया, बस नहीं किया तो उनके जीने का, उनके गुजारे का, उनके भरण-पोषण का...।

हम गुंडों को जानते हैं : शिवराज

इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट‌्वीट किया है। उन्होंने कहा कि 'शांति के टापू' हमारे मध्यप्रदेश को बदनाम करने की कोई साजिश पूरी नहीं होने देंगे। किसान भाई प्रदेश की तरक्की के लिए हमारे साथ हैं। गत वर्ष भी हिंसा किसानों ने नहीं, उन्हें उकसाने में फेल हुए किन गुंडों ने की थी, हम सभी जानते हैं।

आप ने किया बंद का समर्थन

आम आदमी पार्टी ने 1 से 10 जून के गांव बंद का समर्थन किया है। पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा कि किसान संगठनों के गांव बंद में आप समर्थन करेगी। अग्रवाल यादगारे शाहजहांनी पार्क में किसानों का कर्ज माफ करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि किसानों के कर्ज माफी के साथ ही उन्हें नि:शुल्क बिजली मिले और शिक्षित बेरोजगारों को सरकार बेरोजगारी भत्ता दे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery