नई दिल्ली.नरेंद्र मोदी की अगुआई में केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा ने 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान शुरू किया है। इसके तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सुहाग से उनके गुड़गांव स्थित घर जाकर मुलाकात की। इसके बाद वे संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से मिलेंगे। शाह कम से कम 50 प्रतिष्ठित लोगों से निजीतौर पर संपर्क करेंगे। इसके तहत केंद्र सरकार के जनउपयोगी काम के प्रति देश में जागरुकता पैदा करने और जनता के समर्थन के लिए भाजपा घर-घर जाएगी। इसमें बूथ स्तर तक पार्टी का हर कार्यकर्ता भाग लेगा।
2019 के चुनावों की तैयारी
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भाजपा के इस अभियान को 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी माना जा रहा है। इसके तहत पार्टी के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और पंचायत सदस्य समेत करीब 4000 कार्यकर्ता-नेता लोगों से खुद मिलेंगे।केंद्रीय आलाकमान ने पार्टी हर एक कार्यकर्ता को कम से कम 10 लोगों से संपर्क कर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने और उनकी प्रतिक्रिया लेने के निर्देश दिए हैं।
नमो ऐप पर पहले से चल रहा सर्वे
- मोदी ने पहले ही अपने नमो एप पर एक सर्वेक्षण शुरू किया है जिसमें लोगों से केंद्र की भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के कामकाज की समीक्षा कर उसका मूल्यांकन करने को कहा गया है।
- इसके अलावा लोगों को अपने-अपने क्षेत्र के सांसदों और विधायकों से बात करने को कहा गया है, ताकि वे जान सकें कि उनके और सरकार के बारे में लोगों की क्या राय है।
मोदी ने की योजना के लाभार्थियों से बात
- इस अभियान के तहत नरेंद्र मोदी नमो ऐप के जरिए केंद्र की योजना के लाभार्थियों से बात कर रहे हैं।
- प्रधानमंत्री ने सोमवार को उज्ज्वला योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं से ऐप के जरिए बात की थी। इसके बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बात की।
Comment Now