Friday, 23rd May 2025

11 महीने के बच्चे ने निगला ढक्कन, डॉक्टर करते रहे खांसी का इलाज

Tue, May 29, 2018 6:27 PM

रायपुर। आपका बच्चा अगर हांफ रहा है, उसे लगातार सर्दी-खांसी हो रही है तो तत्काल उसे शिशुरोग या फिर कान-नाक-गला (इएनटी) विशेषज्ञ को दिखाएं। संभव है कि उसने कुछ निगल लिया हो। हम इसलिए यह कह रहे हैं क्योंकि अरजुंदा, बालोद के रहने वाले छगन लाल देवागंन के 11 महीने के बेटे कुणाल के साथ भी यही हुआ, लेकिन शुरूआत में पिता ने स्थानीय डॉक्टर (गैर-विशेषज्ञ) को दिखाया।

उसने सर्दी-जुखाम की दवा दी, कुछ दिनों आराम रहा और फिर दोबारा वही स्थिति। डॉक्टर ने एक्स-रे करवाया और कह दिया कि कुछ मर्ज नहीं है। इस बात से माता-पिता संतुष्ट हो गए। बता दें कि एक्स-रे में प्लास्टिक दिखाई नहीं देता।

जब आराम नहीं मिला और कुणाल की सांस फूलने लगी तो वे उसे लेकर दुर्ग पहुंचे। दुर्ग के एक निजी अस्पताल में सीटी स्कैन हुआ तो उसमें पेन का ढक्कन फेफड़े में फंसा हुआ दिखाई दिया। डॉक्टर ने कहा यहां इलाज संभव नहीं है रायपुर ले जाएं।

सोमवार सुबह कुणाल को लेकर पिता बाल गोपाल चाइल्ड हॉस्पिटल पहुंचे, डॉक्टर ने तत्काल कुणाल को ओटी में लिया और ब्रोंकोस्कोपी करके ढक्कन निकाल दिया। पूरा इलाज स्मार्ट कार्ड से हुआ है। बताना जरूरी है कि यह ढक्कन सांस नली से होता हुआ फेफड़े तक पहुंचा था, फेफड़े का एक हिस्सा लगभग ब्लॉक था, जबकि दूसरा काम कर रहा था। डॉक्टर्स का कहना है कि समय पर पहुंचने से कुणाल की जान बच गई।

माता-पिता दें ध्यान-

माता-पिता, घर के अन्य सदस्यों को बच्चों के आस-पास ऐसी कोई भी चीज नहीं छोड़नी चाहिए जिसे वे निगल लें। जैसे कंचा, पेन के ढक्कन, मटर के दाने, सिक्के और भी ऐसी छोटी सामग्रियां।

बच्चा अगर बीमार पड़े तो-

बच्चा अगर बार-बार बीमार पड़ रहा है, या उसे निमोनिया यानी सर्दी-खांसी लगातार हो रही है, कफ आ रहा है और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। जरा चलने या फिर दौड़ने पर हांफ रहा है तो समझाइए कोई अंदरूनी समस्या है। चाइल्ड स्पेशलिस्ट को ही दिखाएं। किसी भी तरह की रिस्क न लें।

क्रिटिकल केस

ऐसे केस काफी क्रिटिकल होते हैं, आपके पास सभी संसाधन हों तभी इलाज संभव है। सीटी स्कैन में यह केस डायग्नोस हो गया, नहीं होता तो दूरबीन डालकर भी देखते। कुणाल पूरी तरह से स्वस्थ है, जल्द छुट्टी दे दी जाएगी। - डॉ. सतीष राठी, इएनटी सर्जन, बाल गोपाल चाइल्ड हॉस्पिटल

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery