मल्टीमीडिया डेस्क। मंगलवार और शनिवार का दिन बजरंगबली की पूजा करने का होता है। अष्ट सिद्धि और नौ निधियों को देने वाले हनुमान शनिग्रह की पीड़ा से भी बचाते हैं।
उन पर बूंदी का प्रसाद ही चढ़ाया जाता है। मगर, क्या आपने कभी सोचा है कि दूध से बनी मिठाइयां उन्हें क्यों नहीं चढ़ाई जाती हैं। दरअसल, दूध को चंद्रमा का कारक माना गया है। चंद्रमा और मंगल दोनों एक दूसरे विरोधी होते हैं इसलिए मंगलवार को हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाया जाता है।
इसके अलावा हनुमानजी को बेसन के लड्डू, इमरती और मालपुआ का भी भोग लगाया जाता है। हनुमान जी को बूंदी के लड्डू चढ़ाकर आप सभी ग्रहों को नियंत्रण में कर सकते है। जबकि बेसन के लड्डू चढाना केवल कुछ ग्रहों को ही नियंत्रित करता है।
इसके अलावा इन बातों का रखें ध्यान
मंगलवार को कुछ बातों को ख्याल रखना चाहिए ताकि पूजा सफल हो सके और हनुमान जी प्रसन्न रहें।
मंगलवार को व्रत रखने वाले भक्तों को नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
मंगलवार को काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए। हनुमानजी को लाल रंग बहुत पसंद होता है इसलिए लाल कपड़ा पहनें।
मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी पूजा करते समय इस बात ध्यान रखें कि किसी को भी झूठी और कड़वी बातें न बोलें। ऐसा करने से मंगल और शनि दोनों ग्रह खराब होते हैं।
मंगलवार को क्षौर कर्म नहीं करवाना चाहिए, यानी इस दिन बाल, दाढ़ी, नाखून आदि नहीं काटने चाहिए।
Comment Now