Monday, 14th July 2025

IPL 2018: अफगानी राष्ट्रपति ने किया PM मोदी को टैग, लिखा- राशिद को नहीं देंगे

Sat, May 26, 2018 6:32 PM

नई दिल्ली। शुक्रवार को ईडन गार्डेंस में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दूसरा क्वालिफायर खेला गया। जिसमें सनराइजर्स ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया। इस जीत के हीरो अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान रहे।

राशिद खान ने अकेले दम पर सनराइजर्स को आईपीएल 2018 के फाइनल में पहुंचा दिया। अपने खिलाड़ी के इस शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने उनकी जमकर तारीफ की। राष्ट्रपति ने राशिद खान को देश का हीरो बताया और भारतीय फैंस द्वारा राशिद को भारतीय नागरिकता देने की मांग पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में इनकार कर दिया।

अफगानी राष्ट्रपति ने ली चुटकी

इसके लिए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्वीटर का सहारा लिया। गनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा कि, हम राशिद खान को नहीं जाने देंगे। राष्ट्रपति गनी ने कहा- "हमें अपने हीरो राशिद पर फर्क है। मैं अपने भारतीय मित्रों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमारे खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका दिया। राशिद हमें याद दिलाते हैं कि अफगानी क्यों खास होते हैं। वो क्रिकेट के लिए एक एसेट हैं। नहीं हम उसे नहीं जाने देंगे पीएम मोदी"।

इस मैच में ज्यादातर वक्त मेजबान टीम कोलकाता नाइटराइडर्स का पलड़ा भारा था। ऐसा लग रहा था कि पहले बल्लेबाजी कर रही सनराइजर्स बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी। उसी वक्त राशिद खान ने आकर सारा गणित बदल दिया। राशिद ने आखिरी के ओवरों में दस गेंद पर ताबड़तोड़ 34 रन जोड़े। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के जड़े। इस पारी की बदौलत हैदराबाद ने सात विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए।

जीत के लिए मिले टारगेट को केकेआर बड़ी आसानी से पूरा करती दिख रही थी। केकेआर ने 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए थे। जीत करीब दिख रही थी। मगर फिर राशिद खान गेंदबाजी के लिए आए और तीन विकेट लेकर सनराइजर्स की मैच में वापसी करा दी। इसके बाद ब्रैथवेट के आखिरी ओवर में लगातार दो कैच पकड़कर राशिद ने अपनी टीम को 14 रन से मैच जीता दिया।

राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपना ये अवॉर्ड गृह नगर के उन लोगों के नाम किया। जो एक धमाके में मारे गए थे। अफगानिस्तान के जलालाबाद के इस स्पिनर ने कहा- मैं अपना ये अवॉर्ड उन लोगों के नाम करता हूं, जिनकी मौत एक क्रिकेट मैच के दौरान धमाके में हो गई थी।

आईपीएल 2018 में राशिद खान का प्रदर्शन

इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अब राशिद खान किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज एंड्रूयू टाइ के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं। राशिद खान ने 16 मैचों में 21 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इसमें 19 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चोटी के पांच गेंदबाजों में राशिद का इकोनॉमी रेट सबसे बेहतर है। वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा है। ऐसे में अगर वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाप होने वाले फाइनल मुकाबले में 4 विकेट ले लेते हैं तो पर्पल कैप के हकदार हो जाएंगे।

अब रविवार को आईपीएल 2018 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery