Friday, 23rd May 2025

भिलाई के दो और कारोबारी सीबीआई के घेरे में आए

Sat, May 26, 2018 6:27 PM

रायपुर.मंत्री की कथित सीडी के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को भिलाई के दो कारोबारियों से लंबी पूछताछ की। दोनों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का करीबी बताया जा रहा है। दोनों से सीडी को सार्वजनिक किए जाने को लेकर जानकारी ली गई। उसी से जुड़े सवाल किए गए। सीबीआई ने एक दिन पहले गुरुवार रात दो कांग्रेसी नेताओ भी ऑफिसर्स मेस बुलाया था। दोनों अलग-अलग पहुंचे थे। उनसे 10 से 15 मिनट पूछताछ की गई। उसके बाद छोड़ दिया गया है। इस बीच दिल्ली से आए सीबीआई के डीएसपी रिछपाल सिंह और टीआई विजय यादव लौट गए।

दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गई

- सीबीआई ने भिलाई के कारोबारी संतोष कुमार रामटेके को फोन कर बुलाया था। उनके बाद भिलाई-3 के ही प्रवीर शर्मा भी ऑफिसर्स मेस पहुंचे। दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि दोनों से पीसीसी चीफ बघेल से उनके संबंधों के बारे में पूछा गया।

- बघेल द्वारा प्रेस वार्ता में बांटी गई अश्लील सीडी की जानकारी ली गई। सीडी कांड से जुड़े ताजा घटनाक्रम को लेकर चर्चा है कि सीडी कांड में जिनका नाम सामने आया है, उनके मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है।

- उसी कॉल डिटेल के आधार पर लाेगों को बुलाया जा रहा है, जो संदेहियों से लगातार संपर्क में रहे हैं। भिलाई के कारोबारियों को बुलाना भी इसी कड़ी में जोड़कर देखा जा रहा है। दोनों का सीडी कांड के जांच के दौरान कॉल डिटेल में नंबर मिला है।

- इसी बीच कारोबारी फिरोज सिद्दीकी को भी सीबीआई ने तलब किया था। हालांकि उनसे लंबी पूछताछ नहीं हुई है। 10 से 15 मिनट की पूछताछ के बाद ही वे सीबीआई के अस्थाई कैंप से से निकल गए। उनके बाद एक और कांग्रेसी वहां गए थे। उनसे भी ज्यादा देर पूछताछ नहीं की गई।

गायब भाटिया ने कोर्ट में लगाया आवेदन
- कारोबारी विजय भाटिया की जमानत याचिका खारिज हो गई। उनकी गिरफ्तारी की तैयारी की चर्चा है। उन्होंने कोर्ट में एक आवेदन लगाया है। उसमें आरोप लगाया है कि सीबीआई पीसीसी चीफ के खिलाफ बयान देने के लिए उन्हें बुला रही है। इसलिए वे बयान देने के लिए नहीं जा रहे हैं। वे गलत बयान नहीं देना चाहते हैं।

जवाब पेश करने आए थे सीबीआई अफसर, लौटे
- सीबीआई डीएसपी रिछपाल सिंह कोर्ट में जवाब पेश करने के लिए रायपुर आए थे। भिलाई के फर्नीचर कारोबारी विजय भाटिया ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी। कोर्ट ने सीबीआई से इसमें पक्ष मांगा था। सीबीआई को कोर्ट में जवाब पेश करना था।

- जवाब पेश करने के पहले सीबीआई ने पीसीसी चीफ बघेल को बयान के लिए बुलाया। उनसे ढाई घंटे पूछताछ की गई, क्योंकि पुलिस की जांच में भाटिया द्वारा ही पीसीसी चीफ को सीडी देने की चर्चा है। इसलिए उनका बयान लेना सीबीआई के लिए जरूरी था। उनके बयान के बाद जवाब तैयार कर और गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery