बेंगलुरु। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके कुमारस्वामी ने विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए अपना विश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है। इसके बाद अब इस पर वोटिंग होगी लेकिन इससे पहले भाजपा के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है। दरअसल, येदियुरप्पा ने सदन में कहा कि अगर कुमारस्वामी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो हम 28 को पूरे राज्य में बंद रखेंगे। इसके बाद सभी विधायक सदन से बाहर आ गए।
इससे पहले कांग्रेस के उम्मीदवार रमेश कुमार को विधानसभा स्पीकर चुन लिया गया है। पहले इस रेस में भाजपा ने एस सुरेश को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया।
दूसरी तरफ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक रमेश कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया था। उन्होंने भी गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। वह पहले भी 1994-99 तक विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन का दावा है कि उसके पास 117 विधायकों का समर्थन है।
Comment Now