खरगोन। जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह शुक्रवार को एक अलग ही अंदाज में नजर आए। मंडी में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्होंने सरकारी वाहन छोड़ आटो रिक्शा का हेंडल थाम लिया। उनके पीछे सांसद सुभाष पटेल, सीबीबी अध्यक्ष रणजीति सिंह चौहान भी बैठे थे। मंत्री जैसे ही रास्ते से निकले तो कुछ लोगों ने मोबाइल से उनका वीडियो बना लिया।
बताया जा रहा है कि मंत्री ने नगर पालिका द्वारा आयोजित हितग्राही सम्मेलन में स्वरोजगार योजना के तहत राकेश लिखोरिया को ऑटो रिक्शा की चाबी भेंट की थी। इसके बाद उन्होंने लिखोरिया से ऑटो की चाबी ली और उसे खुद चलाकर दूसरे कार्यक्रम में पहुंचे।
शराब दुकान हटाने की मांग
पहाड़सिंगपुरा इलाके के रहवासियों ने मंत्री शाह को ज्ञापन सौपकर कुंदा तट स्थित बनी चौपाटी के पास चल रही शराब दुकान को हटाने की मांग की।
Comment Now