श्रीनगर। रमजान के दौरान भारत सरकार ने कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन पर रोक लगा रखी है लेकिन पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाक की इस हरकत को लेकर सेना प्रमुख ने कहा है कि अगर पाक सीमा पर शांति चाहता है तो उसे पहल करनी होगी और सीजफायर का उल्लंघन बंद करना होगा।
गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुक बिपिन रावत ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सीमा पर शांति चाहते हैं। लेकिन जैसा की आप जानते हैं पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है जिससे जानमाल का नुकसान हो रहा है। ऐसी स्थिति में हमें इसका जवाब देना ही होगा। अगर पाक शांति चाहता है तो हम उम्मीद करते हैं को वो पहल करेगा जिसकी शुरुआत फायरिंग रोकने से होगी।
वहीं आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को लेकर कहा कि हमने लोगों को शांति का माहौल देने के लिए ऑपरेशन्स पर रोक लगाई है। मुझे लगता है राज्य में लोग इससे खुश हैं, अगर चीजें ऐसी ही चलती हैं तो इस तरह के ऑपरेशन्स चलाने पर आगे भी विचार किया जा सकता है लेकिन आतंकी अगर अपनी हरकतें जारी रखते हैं तो हम इस ऑपरेशन को और नहीं रोक पाएंगे।
गोगोई दोषी हुए तो होगी कार्रवाई
सेना प्रमुख ने इस दौरान मेजर लुतुल गोगोई पर लगे आरोपों पर भी बात की और कहा कि अगर वो दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी। रावत ने कहा कि इस रैंक का अधिकारी अगर कुछ गलत करता है और हमारे नोटिस में आता है तो हम इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। अगर वो दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
Comment Now