पोखरण परमाणु परीक्षण पर बन रही जॉन अब्राहम और डायना पेंटी स्टारर 'परमाणु' तमाम मुसीबतों से जूझने के बाद अब शुक्रवार को रिलीज को तैयार है। निर्माताओं में झगड़ा इस कदर बढ़ा कि इसकी प्रचार सामग्री तक वापस ले ली गई थी। यूट्यूब से इसका ट्रेलर भी गायब हो गया था। पिछले साल जुलाई में निर्माताओं ने इस फिल्म में डायना पेंटी का लुक जारी करके प्रचार की शुरूआत की थी। इस फिल्म को जॉन अब्राहम और Kriarj एंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस कर रहे थे। झगड़ा भी इन दोनों में शुरू हुआ।
इस फिल्म के लिए प्रचार की पूरी प्रक्रिया दोहराई गई। इसका नया टीजर काफी प्रभावी बना है। इसे देखकर फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ती है। बोमन ईरानी की आवाज में टीजर में यह कहानी सुनाई जा रही है। अटल बिहारी बाजपेई की सरकार के दौरान भारत में किस तरह तरह परमाणु परीक्षण की कहानी लिखी गई थी, इसकी भूमिका टीजर में साफ होती है। जॉन को डेशिंग लुक में यहां देखा जा सकता है।
इस फिल्म की रिलीज के लिए माहौल ठीक ही है। लोग फिल्में देखने के लिए खूब निकल रहे हैं। पिछली फिल्मों ने खासी कमाई की है। 'परमाणु' जैसी फिल्म के लिए देशभक्ति का जो माहौल जरूरी है, वो 'राजी' ने बना दिया है। एेसे में जॉन की फिल्म को दिक्कत नहीं होना चाहिए।
'परमाणु' को पहले दिन तीन से चार करोड़ रुपए मिल सकते हैं। जॉन की इसी जॉनर की फिल्म 'मद्रास कैफे' को करीब 5 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। जॉन की सोलो फिल्में 5 से 6 करोड़ रुपए पहले दिन ले ही आती हैं। वीकेंड पर आईपीएल का फाइनल थोड़ी दिक्कत दे सकता है, दो बड़े मैच इस फिल्म की दौड़ के बीच आ रहे हैं। वीकेंड तक इसकी जेब में 16 करोड़ रुपए तो होना ही चाहिए।
इसके डायरेक्टर अभिषेक शर्मा हैं, जो पॉलिटिकल कॉमेडी फ़िल्म 'तेरे बिन लादेन' बना चुके हैं। 'परमाणु' 8 दिसंबर को रिलीज़ की जानी थी, फिर इसकी तारीख दो बार बदली। अब यह फिल्म 25 मई को रिलीज होगी।
इसकी पटकथा साइविन क्वेडरस और संयुक्ता चावला शेख ने लिखी है। जॉन इससे पहले पॉलिटिकल थ्रिलर फ़िल्म 'मद्रास कैफ़े' बना चुके हैं, जो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या का साजिश से प्रेरित फ़िल्म थी। इस फ़िल्म में जॉन ने इंटेलीजेंस ब्यूरो के अधिकारी का किरदार निभाया था।
Comment Now