बीजिंग। चीन में संभावित सोनिक अटैक को देखते हुए अमेरिका ने चीन में रह रहे अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है। अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा है कि दक्षिणी चीन में एक अमेरिकी सरकारी कर्मचारी ने असामान्य आवाज और दबाव की शिकायत की है। इस मामले ने क्यूबा में अमेरिकी राजनयिकों के अनुभवों की याद दिला दी है। इस तरह की आवाजों के कारण अमेरिकी राजनयिक बीमार हो गए थे।
चीन के गुआंगझोउ में एक अमेरिकी वाणिज्य दूतावास है। डिपार्टमेंट ने चीन में अमेरिकी नागरिकों को एक ईमेल नोटिस में कहा है कि उसे गुआंगझोउ में उत्पन्न स्थिति के कारण की जानकारी नहीं है। यह भी बताया गया है कि चीन में इस तरह की अन्य घटना की भी जानकारी नहीं है। लेकिन रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए चीन में अपने सरकारी कर्मचारियों को उसने सूचित किया है।
क्यूबा में अमेरिका ने अपने कुछ कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को कई तरह की समस्याएं होने की रिपोर्ट की थी। असामान्य आवाज सुनने के बाद सभी बीमार हो गए थे। मई 2017 के आसपास की घटना का कारण क्या था यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। इसके कारण अमेरिका-क्यूबा के रिश्ते में दरार पैदा हो गई थी।
घटना के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने इस संबंध में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से बात की है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मेडिकल कंडिशन है और हम इस बात की संतुष्टि करना चाहते हैं कि विदेशों में काम कर रहे हमारे कर्मचारी सुरक्षित हों। हमें हाल ही में इसकी जानकारी मिली है और अब हम इससे जुड़ी परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं।
Comment Now