Sunday, 25th May 2025

विधानसभा में आज अपना बहुमत साबित करेंगे कुमारस्वामी

Thu, May 24, 2018 6:34 PM

बेंगलुरु। बुधवार को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद कुमारस्वामी आज नवगठित कर्नाटक विस में विश्वास मत हासिल करेंगे। ज्ञात हो कि जदएस-कांग्रेस गठबंधन के पास 116 विधायक हैं। उम्मीद है कि वह आराम से बहुमत साबित कर देगी। भाजपा के पास 104 विधायक हैं।

कन्नड नाडु के नाम पर शपथ

कुमारस्वामी ने परंपरागत धोती व सफेद शर्ट पहनकर ईश्वर व कन्नड नाडु की जनता के नाम पर शपथ ली। वह दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। इससे पहले वह 2006 से 2007 तक सीएम रहे थे। किसानों के बीच वह "कुमार अन्ना" के नाम से लोकप्रिय हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई

गुरुवार को कुमारस्वामी द्वारा शपथ ग्रहण किए जाने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं श्री कुमारस्वामी जी और डॉ. परमेश्वर जी को कर्नाटक के सीएम और उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर बधाई देता हूं। उनके कार्यकाल के लिये मेरी ओर से शुभकामनाएं।'

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery