Saturday, 24th May 2025

रैना प्लेऑफ मुकाबलों के टॉप स्कोरर, आईपीएल में 5,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं

Thu, May 24, 2018 6:27 PM

खेल डेस्क. सुरेश रैना की चेन्नई सुपरकिंग्स ने मंगलवार रात आईपीएल-11 के फाइनल में जगह बनाई। रैना सातवीं   बार फाइनल में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी होंगे। रैना से ज्यादा यह सौभाग्य उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ही मिला है। धोनी रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल खेलेंगे। हालांकि, रैना के लिए यह सीजन एक निजी उपलब्धि के लिए भी काफी खास है। वे आईपीएल में अब तक 4,953 रन बना चुके हैं, यानी इस टूर्नामेंट के पहले पांच हजारी बनने से 47 रन दूर हैं। अभी उनको फाइनल भी खेलना है। ऐसे में बहुत संभावना है कि वे इसी सीजन में आईपीएल में 5,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएं। 

प्लेऑफ में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, उनके बाद धोनी ही 400 से ज्यादा का आंकड़ा छू सके हैं
- सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो हैं ही। प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड उनके नाम है। 
- रैना ने अब तक प्लेऑफ के 18 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 50.46 की औसत और 169.07 के स्ट्राइक रेट से 658 रन बनाए हैं। 
- आने वाले एक-दो साल में उनका यह रिकॉर्ड टूटने का अनुमान है। महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कोई भी बल्लेबाज प्लेऑफ में 400 से ज्यादा रन नहीं बना सका है।
- महेंद्र सिंह धोनी ने 18 प्लेऑफ मुकाबलों में 44.11 की औसत और 139.79 की स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए हैं। 

 

5 सीजन में टॉप-5 बल्लेबाज रहे रैना, 3 बार ही टॉप-10 से हुए बाहर

रैंक साल मैच रन
8 2008 16 421
4 2009 14 434
3 2010 16 520
7 2011 16 438
8 2012 19 441
4 2013 18 548
5 2014 16 523
14 2015 17 374
10 2016 15 399
5 2017 14 442
15* 2018 14 413*

* सुरेश रैना को अभी फाइनल में भी खेलना है।

 

प्लेऑफ में 7 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया

साल रन
2008 98
2009 20
2010 59
2011 81
2012 100
2013 82
2014 141
2015 53
2016 02
2017 रैना की गुजरात लायंस प्लेऑफ में नहीं पहुंची
2018 22*
कुल 658

* एक मैच अभी और खेलना है

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery