Sunday, 25th May 2025

5 राज्यों में पारा 44 के पार; हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 4 दिन तक रेड अलर्ट

Thu, May 24, 2018 6:24 PM

नई दिल्ली. पंजाब-हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में चल रही लू से पारा चढ़ता जा रहा है। यहां बुधवार को पारा 44 से 45 के बीच रहा। यहां 5 दिन तक ऐसे ही हालात रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के लिए 27 मई तक रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पूर्वी उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ इलाकों के लिए ऐम्बर अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान का बूंदी बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी 48 डिग्री के साथ देश का सबसे गर्म शहर रहा। वहीं, देश में सबसे ठंडा लेह 4.7 डिग्री रहा। बता दें कि नौतपा शुक्रवार से शुरू हो रहा है।

 

रेड अलर्ट का मतलब एजेंसियां एक्शन लें

- मौसम विभाग के कलर कोड के मुताबिक रेड का मतलब होता है कि संबंधित एजेंसियां एक्शन लें। वहीं, एम्बर का मतलब होता है कि सरकारी एजेंसियां खराब मौसम के लिए तैयार रहें।

इन 16 शहरों में पारा 44 डिग्री के करीब

शहर तापमान
वाराणसी 43.6
राजकोट 43.6
पटियाला 44.0
नागपुर 43.7
नई दिल्ली 44.0
जबलपुर 43.6
जयपुर 44.3
ग्वालियर 45.3
भोपाल 43.7
भुज 44.0
अहमदाबाद 43.4
अजमेर 44.0
अकोला 45.2
इलाहाबाद 46.5
अम्बाला 43.3
अरौटी 43.8

दिल्ली: 30% तक मरीज बढ़े, 29 तक हीट वेव की आशंका

- दिल्ली में तापमान 45.2 दर्ज किया गया। पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा ही रहा है। दिल्ली में तीन दिनों से 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

- बाहरी दिल्ली से लेकर दक्षिणी दिल्ली, अशोक विहार, पालम, पूर्वी दिल्ली समेत कई अस्पतालों में शरीर में पानी की कमी और सिरदर्द जैसी शिकायतों के साथ मरीज पहुंच रहे हैं।

- मौसम विभाग ने 27 से 29 मई के दौरान दिल्ली में हीट वेब चलने की चेतावनी दी है।

मध्यप्रदेश: 44.4 डिग्री पारा, सबसे गर्मदिन, 13 जिले लू की चपेट में

- भोपाल नौतपा शुरू होन के पहले ही प्रदेश भट्ठी की तरह तप गया। बुधवार को राजधानी भोपाल समत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस रही। भोपाल में पारा 0.7 डिग्री बढ़कर 44.4 पर पहुंच गया, जो कि इस सीजन में सबसे ज्यादा है। प्रदेश के 13 जिलों में लू चली। सबसे गर्म नौगांव और श्याेपुरकलां रहे। वहां दिन का तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच गया। जबकि मलाजखंड, सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा में कहीं-कहीं बारिश हुई।

- राजधानी में रातें भी बेहद गर्म है। एक्सपर्ट कहते हैं कि भोपाल में सोलर रेडिशन चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर, अकोला समेत देश के कई शहरों की तुलना में 7 से 91 मिनट ज्यादा देर तक रेडिएशन हो रहा है। यही वजह है कि यहां दिन और रात दोनों तप रहे हैं।

राजस्थान: 45.4° , सीजन का सबसे गर्म दिन, बूंदी दूसरे दिन भी 48°

- प्रदेशभर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। बूंदी में दूसरे दिन भी पारा 48 डिग्री पर कायम रहा। यह प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा।

- जयपुर में बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 45.4 डिग्री रहा।

- प्रदेश के बारां और झालावाड़ शहर में अधिकतम तापमान दूसरे दिन भी 47 डिग्री रहा। बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में लू चलने की चेतावनी दी है।

- वहीं जोधपुर के फलोदी में पारा 46 डिग्री पहुंच गया। यहां इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। वहीं जोधपुर में पारा 44 डिग्री पर स्थिर रहा।

पंजाब: 27 तक चलेगी लू, 45 डिग्री तक पहुंचेगा पारा, बारिश के आसार नहीं

- मौसम विभाग ने सूबे में 27 मई तक भीषण गर्मी के साथ लू चलने की चेतावनी दी है। इस दौरान ज्यादातर जिलों में पारा 44 और 45 डिग्री रहने का अनुमान है। बुधवार को ज्यादातर इलाकों में पारा 42 से 44 डिग्री के बीच रहा। वहीं, सूबे में अभी बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं।

- उत्तर भारत में गर्मियों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही बारिश होती है। बुधवार तक जम्मू-कश्मीर और उत्तरी पाकिस्तान पर बना पश्चिमी विक्षोभ काफी कमजोर हो चुका था। इसके असर से अभी पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और दिल्ली में बारिश के आसार नहीं है।

बिहार: अगले चार दिनों तक बढ़ेगा तापमान, पड़ेगी भीषण गर्मी

- राजधानी पटना समेत प्रदेशभर में अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। इस साल पहली बार गर्मी में तापमान मई के अधिकतम स्तर पर पहुंच सकता है। पटना में सुबह से दोपहर तक हवा का रुख बदल रही है। सुबह में पछुआ हवा चल रही है। दोपहर होते-होते पूर्वी और दक्षिणी हवा चल रही है।

- यूपी और झारखंड के रास्ते बिहार में शुष्क और गर्म हवा आने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार से राजधानी का पारा सामान्य से ऊपर जाने की संभावना है। 25 से 27 मई के बीच भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इधर बुधवार को दिनभर छाए बादलों और पूर्वी हवा के कारण उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery