नई दिल्ली। अटल सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे भाजपा सांसद बंडारू दत्तात्रेय के 21 वर्षीय बेटे का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। सिकंदराबाद से सांसद दत्तात्रय के बेटे बंडारू वैष्णव एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे।
खबरों के अनुसार वैष्णव को अचनाक सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। इस खबर के बाद समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। आज सुबह वैष्णव का पार्थिव शरीर बंडारू के घर पहुंचा दिया गया है।
गौरतलब है कि बंडारू तेलंगाना सिकंदराबाद से सांसद हैं। वर्ष 2014 से एक सतंबर 2017 के बीच वह श्रम एवं रोजगार मंत्री थे। इससे पहले वह अटल बिहारी बाजपेयी की केंद्रीय कैबिनेट में भी शामिल रह चुके हैं। बंडारू ने देश में बेरोजगार युवाओं के लिए पहली बार रोजगार मेले के आयोजन की पहल की थी।
Comment Now