Monday, 26th May 2025

फर्जी पासपोर्ट : अमेरिका में रहने वाले आठ लोगों पर भी शक

Wed, May 23, 2018 5:28 PM

इंदौर, फर्जी पासपोर्ट से अमेरिका की नागरिकता लेने वाले आरोपित के साथ पुलिस हैदराबाद में छानबीन कर रही है। टीम ने दो स्थानों पर दबिश दी और आरोपितों को तलाशा। एक टीम ने पासपोर्ट ऑफिस से भी रिकॉर्ड जुटाया है। शक है गिरफ्तार आरोपित के परिवार और ससुराल पक्ष के आठ सदस्य जाली पासपोर्ट से अमेरिका गए हैं।

क्राइम ब्रांच एएसपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक स्नेहलतागंज निवासी आमिर अली (58) को राजेश अग्रवाल के नाम से बने जाली पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आमिर ने बताया कि उसने चिराग अली मार्ग हैदराबाद निवासी एजेंट के जरिये 50 हजार रुपए में पासपोर्ट बनवाया था। पुलिस ने हैदराबाद में एजेंट के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस रफीद नामक शख्स से पूछताछ कर रही है।

उधर, पुलिस आमिर को लेकर करीमाबाद निवासी ससुर अकबर अली, साले फिरोज व अन्य रिश्तेदारों के घर भी पहुंची। लोगों ने बताया कि आरोपित का ससुर व अन्य लोग वर्षों पूर्व अमेरिका चले गए। उन्होंने वहां की नागरिकता भी ले ली है। पुलिस को शक है सभी के पास फर्जी पासपोर्ट हैं। उधर स्थानीय पुलिस ने भी अपने स्तर पर छानबीन शुरू कर दी है। अफसरों ने क्राइम ब्रांच को बताया कि वर्ष 1995-96 में फर्जी पासपोर्ट कांड हुआ था। दलालों ने सैकड़ों लोगों के फर्जी पासपोर्ट बनाए थे। आमिर अली का पासपोर्ट भी इस दौरान बना था। पुलिस उस वक्त पकड़े गए गिरोह की जानकारी जुटा रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery