Friday, 23rd May 2025

CG : माशिमं के मूल्यांकन पर 35000 छात्रों को भरोसा नहीं

Wed, May 23, 2018 5:27 PM

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) में पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आखिरी तिथि 24 मई है। अब तक परीक्षा परिणाम से करीब 35 हजार असंतुष्टों की कतार लग गई है। कॉपियों की छायाप्रति देखने के लिए अब तक तीन हजार 128 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। 28 हजार 984 ने पुनर्मूल्यांकन के लिए अर्जी लगा दी है।

पुनर्गणना के लिए दो हजार 708 ने आवेदन किया है। माशिमं में पुनर्गणना के लिए प्रति विषय 100 रुपये, पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये प्रति विषय और छायाप्रति के लिए 500 रुपये प्रति विषय शुल्क लिया जा रहा है।

इसके बाद भी इतने आवेदन आ रहे हैं कि परीक्षार्थी वैसे ही परेशान हो रहे हैं। रायपुर में प्रोफेसर जेएन पाण्डेय स्कूल और दानी गर्ल्स स्कूल में पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन व छायाप्रति के आवेदन मिल रहे हैं।

10वीं- 12वीं में इतने आवेदन

आरटी यानी पुनर्गणना - 2708

आरवी यानी पुनर्मूल्यांकन - 28 हजार 984

फोटोकॉपी के लिए - 03 128

34 हजार 820 कुल आवेदन अब तक माशिमं के पास ।

ये नहीं होंगे पात्र

ऐसे बच्चों को जो किसी भी विषय में 20 प्रतिशत से कम और 80 प्रतिशत के ऊपर अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें पुनर्मूल्यांकन की पात्रता नहीं है। ऐसे विद्यार्थी जिन्हें 0 से 20 फीसद तथा 80 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं, वे पुनर्गणना करा सकेंगे, पुनर्मूल्यांकन नहीं। इसी तरह 20 से अधिक और 80 प्रतिशत से कम अंक वाले विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन की पात्रता तो होगी, लेकिन वे पुनर्गणना नहीं करा सकेंगे। पुनर्मूल्यांकन के बाद जिन बच्चों का 10 प्रतिशत या इससे अधिक अंक बढ़ेंगे, उन्हें ही संशोधित अंकसूची दी जाएगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery