Saturday, 24th May 2025

प्रीमियर लीग चैंपियनशिप : 14 अरब रुपये से ज्यादा का मैच

Wed, May 23, 2018 5:25 PM

विम्बले। एस्टन विला और फुल्हम क्लब शनिवार को प्रीमियर लीग चैंपियनशिप में भिड़ने जा रहे हैं जिससे एक भारी-भरकम राशि का फैसला हो सकता है।

चैंपियनशिप प्लेऑफ के फाइनल में तीसरे स्थान के लिए ये दोनों टीमें भिड़ेंगी, जिसमें विजेता टीम आकर्षक प्रसारण करार और भारी भरकम भुगतान से लाभान्वित हो सकती है।

डियोलाइट स्पोर्ट्स के मुताबिक फुल्हम तीसरे स्थान पर रहने के बाद प्रीमियर लीग के अगले तीन सत्र के लिए करीब 170 मिलियन पाउंड (करीब साढ़े 15 अरब रुपये) पाने की उम्मीद कर सकता है, भले ही उसे एक सत्र के बाद बाहर ही क्यों ना होना पड़े।

इसमें से कम से कम 95 मिलियन पाउंड (8.6 अरब रुपये) प्रीमियर लीग के केंद्रीय करार और 75 मिलियन पाउंड (6.8 अरब रुपये) पैराशूट भुगतान से 2019-20 और 2020-21 के लिए हासिल कर सकता है।

उधर, टॉप डिविजन से 2016 में बाहर होने वाले एस्टन विला को अगले सत्र में तीसरा पैराशूट भुगतान मिलना चाहिए। उसे करीब 160 मिलियन पाउंड (करीब 14 अरब, 62 करोड़ रुपये) की राशि हासिल हो सकती है।

अंक तालिका में फुल्हम अभी 88 अंकों के साथ तीसरे और 83 अंकों के साथ एस्टन विला चौथे स्थान पर है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery