Friday, 23rd May 2025

बहुत जल्द आप भी कर पाएंगे व्हाट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग, ये होगा खास

Wed, May 23, 2018 5:24 PM

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी टेक्स्ट मैसेजिंग एप में ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर को लेकर यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल पिछले कई समय से इस बात को लेकर अटकलें लग रही हैं कि व्हाट्सएप जल्द ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर को लॉन्च कर सकता है, लेकिन अब इस फीचर की बीटा टेस्टिंग लाइव हो चुकी है।

आईओएस बिल्ड 2.18.52 और एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.145 + पर व्हाट्सएप ग्रुप कॉल फीचर लाइव हो चुका है। लेकिन, ये फीचर सीमित यूजर्स के लिए ही है। यानी अगर आप लकी हुए तो इस फीचर का अभी इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं दूसरे यूजर्स को अभी इस फीचर को पाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। WABeta Info की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर फिल्हाल कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

 

फीचर का इस तरह लगाएं पता - 

व्हाट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर आपके फोन में है या नहीं इसके लिए आपको एक कॉल करना होगा। कॉल के दौरान आपको देखना होगा कि ‘एड पार्टिसिपेंट’ का बटन आपको स्क्रीन पर कहीं दिख रहा है। अगर आपको अपनी स्क्रीन पर ‘एड पार्टिसिपेंट’ का बटन दिख रहा है तो आप दूसरे यूजर्स को इस ग्रुप वीडियो कॉल में शामिल कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको अपनी स्क्रीन पर ऐसा कोई बटन नहीं दिख रहा तो इसका मतलब ये है कि आपको ये फीचर अभी नहीं मिला है।

क्या होगा खास - 

रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग की मदद से आप एक बार में 4 यूजर्स को जोड़ सकेंगे। ये फीचर्स कुछ हद तक स्काइप की तरह होगा। इस फीचर के बारे में फेसबुक एफ 8 डेवलपर्स कॉंफ्रेंस के दौरान बताया गया था। हालांकि अब ये देखना है कि कंपनी दूसरे यूजर्स के लिए इस फीचर को कब पैश करेगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery