मुंबई। सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के सत्र में सुस्त खुला। हालांकि, कुछ देर बाद प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 90 अंक की बढ़त के साथ 34704 के स्तर पर और निफ्टी 29 अंकों की बढ़त के साथ 10548 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स बिना किसी परिवर्तन के और स्मॉलकैप 0.21 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.01 फीसद की कमजोरी के साथ 23000 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.40 फीसद की कमजोरी के साथ 3201 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.60 फीसद की बढ़त के साथ 31234 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 0.20 फीसद की बढ़त के साथ 2465 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 1.21 फीसद की बढ़त के साथ 25013 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.74 फीसद की बढ़त के साथ 2733 के स्तर पर और नैस्डैक 0.54 फीसद की बढ़त के साथ 7394 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
Comment Now