एक्ट्रेस श्रीदेवी चाहे अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके फैन्स की कमी आज भी कम नहीं है। पुणे की फोटोग्राफर एंव मप्र के पुर्वमंत्री सुभाष सोजतिया (मंदसौर - गरोठ ) की बेटी टोनू सोजतिया श्रीदेवी की डायहार्ट फैन हैं। टोनू की कार पर श्रीदेवी के पोस्टर लगे हुए हैं। वे रविवार को पुणे से मुंबई श्रीदेवी के हसबैंड बोनी कपूर ने मिलने पहुंची।
दरअसल, श्रीदेवी के लिए अपनी दीवानगी बताने के लिए टोनू सुपरस्टार रही श्रीदेवी के हसबैंड बोनी कपुर से मिलना चाहती थीं। इतना ही नहीं बोनी कपुर भी अपनी वाइफ की इस फैन को देखना चाहते थे। ऐसे में जब ये फैन बोनी कपूर के पास पहुंची तो उन्होंने भी मिलने में देरी नहीं की। बता दें कि टोनू सोजतिया ने बोनी से मिलने के लिए टाइम मांगा था।
बोनी ने अपने ऑफिस में टोनू से मुलाकात करते हुए श्रीदेवी से जुड़ी यादें शेयर की। श्रीदेवी से जुड़ी यादें ताजा होने पर बोनी इमोशनल हो गए और उनका गला भर आया। टोनू ने बोनी को फिल्म 'सोलवा सावन' से श्रीदेवी की एक फोटो गिफ्ट की। टोनू से मुलाकात के बाद बोनी कार देखने ऑफिस से बाहर भी आए।
अपनी कार पर विनाइल पोस्टिंग के जरिए श्रीदेवी को जिंदा कर दिया ओर इस कार से महिलाओं में कैंसर और रेप का कड़ा विरोध भी दर्ज करवाया।
इस कार से टोनू ने अपनी दो दोस्त भावना और परिधि के साथ 1400 किमी का पुणे मुम्बई से लेकर गोवा तक की कार रैली मे हिस्सा लिया। टोनू सोजतिया की बोनी कपूर से मुलाकात के दौरान बोनी कपूर ने भावुक होकर कहा आप लोगो ने श्रीदेवी को फिर से जीवित कर दिया इस हेतु मै आपका आभारी हूं।
Comment Now