Sunday, 25th May 2025

भोपाल की रातें हुई सबसे गर्म, 32.7 डिग्री पर पहुंचा रात का पारा, 16 साल बाद हुआ ऐसा मौसम

Tue, May 22, 2018 6:19 PM

यहां रातें रही सबसे ज्यादा गर्म- भोपाल- 32.7, दमोह- 31.5, इंदौर 26.2, ग्वालियर- 24.2, जबलपुर -30.0

भोपाल. पूरा मध्य प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। सोमवार की रात राजधानी के लोगों की बैचेनी से गुजरी। रात का पारा 32.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, वहीं दमोह में में ये 31.5 डिग्री पर पहुंच गया। भोपाल में पिछले 16 साल में ऐसा पांचवीं बार हुआ है जब मई में रात इतनी तपी है। इससे पहले 17 मई 2002 को रात का तापमान 32.9 डिग्री दर्ज किया गया था। जोकि 2002 से लेकर अब तक 16 साल में मई में रात का सबसे ज्यादा तापमान है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में लू चलने की संभावना व्यक्त की है। आने वाले तीन-चार दिन मौसम के तेवर ऐसे ही रहने की संभावना है।

 

यहां रातें रही सबसे ज्यादा गर्म

भोपाल- 32.7, दमोह- 31.5, इंदौर 26.2, ग्वालियर- 24.2, जबलपुर -30.0

भट्टी की तरह तप रहा प्रदेश

- सोमवार को प्रदेश में खरगोन सबसे गर्म रहा। यहां पारा 46 डिग्री पर पहुंच गया। होशंगाबाद, खजुराहो, दमोह, खरगोन सहित कई शहरों में लू चलने से पूरा प्रदेश भट्ठी की तरह तपता रहा।

- कई शहरों में पारा 43-44 डिग्री या उसके पार रहा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि 80 फीसदी जगह दिन-रात के तापमान में इजाफा हुआ।

- सोलर रेडिएशन ज्यादा देर तक रहने और गर्म हवाओं के ऊपर नहीं जाने से धरती तप रही है।

आगे क्या : अगले दो दिन 12 जिलों में लू के आसार

मौसम एक्सपर्ट एसके नायक ने बताया कि अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के बैतूल, होशंगाबाद, खरगोन, रतलाम, शाजापुर, खंडवा, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, सागर, रायसेन और राजगढ़ में लू चलने की संभावना है।

पिछले साल दो बार पहुंचा था
शहर में पिछले चार साल से मई में रातें ऐसी ही तप रही हैं। पिछले 16 साल में पांचवीं बार ऐसा हुआ जब रात का तापमान 31 डिग्री पार पहुंचा। इससे पहले 2002 में 17 मई को रात का तापमान सबसे ज्यादा 32.9 डिग्री दर्ज किया गया था। दूसरी बार 2015 में 31.1, तीसरी बार 2016 में 32.1 और चौथी बार 2017 में 14 एवं 27 मई को रात का तापमान 31.1 डिग्री तक पहुंच गया था।


ऐसा था भोपाल का मौसम

- सोमवार को भोपाल में रात सबसे ज्यादा तपी। रात में तपिश ऐसी थी कि अ‌ाधी रात से सुबह होने तक पारा सिर्फ 2.6 डिग्री ही नीचे खिसक सका।

- रात 11.30 बजे पारा 34 डिग्री पर था। यह तड़के 5.30 बजे 31.4 डिग्री पर ही आ सका। यह इस सीजन में रात में पारे की सबसे कम रफ्तार की चाल रही।

- एक्सपर्ट कहते हैं कि इसकी खास वजह लांग वेव रेडिएशन तेजी से नहीं हो पा रहा है। इसका मतलब यह है कि सूरज की किरणों से दिन में तपने वाली धरती रात में ठंडी नहीं हो पा रही है।

- रात का तापमान 31.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह इस सीजन की सबसे गर्म रात भी रही। रात के वक्त भी गर्म हवा चल रही थी। लोगों के घरों में कूलरों से भी ठंडक नहीं हो पा रही थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery