Thursday, 17th July 2025

Nipah virus: केरल में निपा वायरस से अब तक 12 की मौत, केंद्र की टीम ने संभाला मोर्चा

Tue, May 22, 2018 6:17 PM

निपा वायरस के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि चौथे की हालत गंभीर है।

तिरुअनंतपुरम.केरल में जानलेवा निपा वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। राज्य के अस्पतालों में अब तक कई मरीजों में इसके लक्षण देखे गए हैं। इस बीच, राज्य सरकार की अपील पर भेजी गई केंद्र के विशेषज्ञों की टीम ने यहां मोर्चा संभाल लिया है। यह टीम इस वायरस के संक्रमण को कैसे रोका जाए, इसका एक्शन प्लान तैयार कर रही है। कुछ और मरीजों के ब्लड सैम्पल पुणे के वायरोलॉजी लैब भेजे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि निपा वायरस से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है।

चमगादड़ों से फैलने वाली इस बीमारी के बारे में जानिए सब कुछ

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
- मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि निपा वायरस के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि चौथे की हालत गंभीर है और उसे फिलहाल, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। 
- कुछ खबरों में कहा गया है कि इस पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में सात साल पहले इस वायरस का असर देखा गया था। इसके बाद केरल में निपा वायरस का संक्रमण देखा जा रहा है। राज्य में छह और मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है।

छुट्टियां रद्द
- जानकारी के मुताबिक, केरल की पिनरई विजयन सरकार ने हॉस्पिटल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर उन्हें फौरन काम पर लौटने को कहा है। विजयन ने एक बयान में कहा कि लोगों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार ने हालात काबू में कर लिए हैं। 
- सीएम ने प्राईवेट हॉस्पिटल्स से कहा है कि इस कठिन समय में वो राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करें। वायरस से प्रभावित मरीजों का इलाज किया जाए। हॉस्पिटल्स का बिल सरकार भरेगी। 
- राज्य में निपा वायरस के चलते कोझीकोड में 6 और मल्लपुरम में भी छह लोगों की मौत हुई है।

कैसे फैलता है निपा वायरस
- निपा वायरस वास्तव में सबसे पहले चमगादड़ों में आता है। इसके बाद यह फलों यानी फ्रूट्स तक पहुंचता है। जब इंसान इन फलों का सेवन करता है तो ये उसके शरीर में पहुंच जाता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery