Sunday, 7th September 2025

कर्नाटक: पहले स्पीकर चुना जाएगा फिर बहुमत साबित करेंगे, इसके बाद दूसरे मुद्दों पर चर्चा होगी- खड़गे

Tue, May 22, 2018 6:14 PM

इससे पहले कुमारस्वामी ने सरकार में 30-30 महीने के बंटवारे का फॉर्मूला खारिज कर दिया था।

  • कुमारस्वामी ने 2006 में भाजपा के साथ 20-20 महीने की साझेदारी पर सरकार बनाई थी
  • कर्नाटक में दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा

 

नई दिल्ली. कांग्रेस-जेडीएस के बीच मंत्रिमंडल और सत्ता में बंटवारे को लेकर पेंच अभी पूरी तरह सुलझा नहीं है। कांग्रेस-जेडीएस के बीच विभागों के बंटवारे के सवाल पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा, "हमारा पहला मकसद स्पीकर का चुनाव है, फिर बहुमत साबित करना। ये दोंनों चीजें हल होने के बाद दूसरे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।" बता दें कि बुधवार शाम 4.30 बजे कुमारस्वामी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

येदियुरप्पा ने इलेक्शन कमीशन को लिखा पत्र, चुनाव में गड़बड़ियों का आरोप

- भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कर्नाटक चुनाव में कथित गड़बड़ियों की शिकायत की है।

- येदियुरप्पा का कहना है कि विजयनगर के मानागुली गांव में वीवीपीएटी मशीन लावारिस हालत में मिली है। यह बताता है कि चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं। हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसे गंभीरता से लेगा।

सोमवार को दिल्ली में सोनिया-राहुल और मायावती से मिले कुमारस्वामी
- इससे पहले कुमारस्वामी ने सरकार में 30-30 महीने के बंटवारे का फॉर्मूला खारिज कर दिया था। वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सभी मूल्यों को ध्यान में रखते हुए हमें सत्ता में हमारा हिस्सा मिलना चाहिए। 
- मंत्रिमंडल में बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा के लिए कुमारस्वामी सोमवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे। इससे पहले उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती से मुलाकात की और चुनाव में साथ देने के लिए शुक्रिया कहा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

दिल्ली में सोनिया और राहुल गांधी से मिले कुमारस्वामी, कहा- शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे दोनों नेता

ये नेता भी हो सकते हैं शपथ समारोह में शामिल

- सोनिया और राहुल के अलावा कुमारस्वामी ने मायावती से भी दिल्ली में मुलाकात की। बसपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भी शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना है।
- इनके अलावा गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में पिनाराई विजयन (केरल), अरविंद केजरीवाल (दिल्ली), ममता बनर्जी (प. बंगाल), के चंद्रशेखर राव (तेलंगाना), एन चंद्रबाबू नायडू (आंध्र प्रदेश) के शपथ ग्रहण में शामिल होने की उम्मीद है। कुमारस्वामी ने सीपीआई महासचवि सीताराम येचुरी को फोन पर शपथ ग्रहण में आने का न्योता दिया है।

कुमारस्वामी ने कहा- सत्ता बंटवारे की कोई बात नहीं हुई
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जेडीएस-कांग्रेस सत्ता में 30-30 महीने की साझेदारी करने की खबरें हैं। कुमारस्वामी से इसी पर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है।
- कुमारस्वामी ने सोमवार को सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मैंने दोनों नेताओं से शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहने का निवेदन किया,जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

खड़गे ने कहा- सरकार बनाने का फैसला हम करेंगे
- उधर, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार बनाने पर फैसला हमारा हाईकमान करेगा। हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं। जेडीएस को हमने समर्थन दिया है, जो एक क्षेत्रीय पार्टी है। सभी मूल्यों के साथ हमें ये ध्यान रखना होगा कि हमने समर्थन दिया है तो हमें सत्ता में हिस्सा मिले।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery