Friday, 23rd May 2025

नक्सली हमले में शहीदों को अंतिम सलामी, राजनाथ ने परिजन को किया कॉल

Mon, May 21, 2018 8:06 PM

धमतरी । गृहमंत्री श्राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ग्राम परेवाडीह के शहीद आरक्षक टिकेश्वर ध्रुव के भाई होमभक्त ध्रुव एवं पिता जहूर ध्रुव से मोबाइल पर बात कर संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया। गौरतलब है कि रविवार को दंतेवाड़ा के चेलनार में हुए नक्सली हमले में सात जवान शहीद हो गए थे।

इसके अलावा आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान अर्जुन राजभर को भी इलाज के दौरान शहीद हो जाने के बाद रायपुर के पुलिस ग्राउंड में सोमवार सुबह अंतिम सलामी दी गई।

अंतिम सलामी में स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी, एडीजी अनिल पिल्ले और डीआईजी एसआईबी पी. सुंदरराज, एसपी एसआईबी डी. रविशंकर समेत आईजी रायपुर रेंज प्रदीप गुप्ता रायपुर एसएसपी अमरेश मिश्रा समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे।

गौरतलब है कि इलाज के दौरान शहीद हुए जवान अर्जुन राजभर 16वीं बटालियन नारायणपुर के सी कंपनी के जवान थे, जो किरंदुल में पदस्थ थे, जिनको घटना के बाद गंभीर अवस्था में एमआई-17 हेलीकॉप्टर से रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने काफी प्रयास करने के बाद भी नहीं बचा पाए।

डॉक्टरों के अनुसार अर्जुन को सिर समेत शरीर के कई भागों में काफी गंभीर चोटें लगी थी, जिससे काफी प्रयास करने के बाद भी अर्जुन राजभर को नहीं बचाया जा सका। अर्जुन राजभर यूपी के गाजीपुर के रहने वाले थे। उनके साथ ही घटना में शहीद एक और जवान, जो यूपी के ही रहने वाले थे।

दोनों का पार्थिव शरीर विशेष चॉपर से अंबिकापुर के वाड्रफनगर तक ले जाया गया, उसके बाद वहां से सड़क मार्ग के माध्यम से दोनों शहीद जवानों के पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम भेजे गए। साथ ही इस घटना में एक और सीएएफ के जवान राजेश कुमार सिंह भी शहीद हुए थे, जिनका पार्थिव शरीर रूटीन फ्लाइट से पटना भेजा गया है।

शहीद सालिकराम के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसमूह

कांकेर के चिनौरी में शहीद सालिकराम सिन्हा के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहां पुलिस अधिकारियों ने शहीद को अंतिम सलामी दी, उसकी बाद अंतिम यात्रा में आसपास के गांव वाले भी बड़ी तादाद में पहुंचे। इस अवसर पर जिले के आला पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery