टोरंटो। किसी बॉक्सिंग मैच का रेफरी होना आसान काम नहीं है। यहां आपकी जान भी हथेली पर रहती है और यह चीज इस वीडियो में साफ नजर आ रही है। डब्ल्यूबीसी लाइट-हैवीवेट टाइटल के मैच के दौरान जब बॉक्सर एडोनिस स्टीवंसन और बाडू जैक फाइट कर रहे थे तब एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फाइट के दौरान बाडू जैक ने रेफरी को ही मुक्का जड़ दिया।
हालांकि यह भूल से हुआ जब ब्रिटिश रेफरी इयान जॉन-लुईस दोनों फाइटर्स को अलग कर रहे थे तब बाडू जैक ने उन्हें एक पंच मार दिया। लेकिन इस मुक्के को रेफरी ने एक चैम्पियन की तरह ही लिया।
टोरंटो में इस बैटल का 12वां राउंड चल रहा था तब रिंग में इस 55 साल के रेफरी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। इस स्वीडिश स्टार के पंच से धराशाही हुए जेम्स डीगेल, जॉर्ज ग्रोव्स और नाथन क्वीवरली की तरह रेफरी का हाल नहीं था। वह अपने पैरों पर खड़े रहे और यहां तक कि पंच पड़ने के बाद भी स्माइली दी। उसके बाद भी फाइट जारी रखी गई। अब सोचिए एक बॉक्सर का हाथ मुंह पर पड़ जाए तो क्या हो लेकिन इस रेफरी का रिस्पॉन्स कुछ अलग था।
Comment Now