कोरबा । पहली पत्नी की हत्या के बाद कोरबा में एक व्यक्ति ने सोमवार को अपनी दूसरी पत्नी की भी हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक पैसे को लेकर विवाद हुआ था, उसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी टिकेतीन बाई समेत घर में मौजूद दो अन्य महिलाओं पर भी लोहे के औजार से हमला कर दिया।
इस वारदात में दो महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। मरने वालों में आरोपी की दूसरी पत्नी टिकेतीन बाई भी शामिल है।
पुलिस के मुताबिक यह वारदात जिले के पाली पुलिस थाना क्षेत्र के पाली गांजा नाले के पास हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी पहली पत्नी की भी हत्या कर दी थी, इस मामले में उसे जेल भी हुई थी। तब दूसरी पत्नी ने किसी तरह पैसों की व्यवस्था करके उसे जमानत पर रिहा कराया।
जब हत्यारा पति घर आया तो मुकदमे और जमानत पर खर्च हुए पैसों को लेकर विवाद करने लगा और गुस्से में आकर दूसरी पत्नी और मौसी सास को भी मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में हत्यारे की नानी सास भी गंभीर घायल हुई है, जिसे अस्पताल में इलाज में लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Comment Now