एंटरटेनमेंट डेस्क.अर्जुन रामपाल और मैहर जेसिया अब एक साथ नहीं रह रहे। खबर है कि अर्जुन घर छोड़कर जा चुके हैं। अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मैहर जेसिया के रिश्तों में अनबन की चर्चा बहुत समय से है। कहा ये भी जा रहा था कि अर्जुन की ऋतिक की एक्स-वाइफ सुज़ैन खान से नजदीकियां बढ़ चुकी थीं जो मैहर को बिल्कुल मंजूर नहीं थी। बता दें कि अर्जुन और मैहर ने 1998 में शादी की थी। अर्जुन से शादी करने पर मैहर को उनके समुदाय से बेदखल कर दिया गया था। मैहर पारसी फैमिली से हैं और अर्जुन हिंदू है। 1986 में बनीं थी फेमिना मिस इंडिया...
- मैहर ने 1986 में फेमिना मिस इंडिया का ताज पहना था। इस वक्त मैहर की उम्र मात्र 16 साल थी।
- फेमिना मिस इंडिया का ताज पहनने के बाद कम समय में ही उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाया।
- वे सभी बड़े ब्रांड जैसे लैक्मे, बॉम्बे डाइंग, पामोलिव, विमल का चेहरा थीं।
- मैहर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। वे मॉडलिंग में ही नाम कमाना चाहती थी।
छोड़ा था सबसे बड़ा मौका
मैहर जब अपने करियर के पीक पर थीं तब उन्हें इंटरनेशनल मेकअप ब्रैंड लैनकम का फेस बनने का मौका मिला था। उस वक्त एक्ट्रेस इसाबेला रॉसेलिनि इस ब्रांड की फेस थी। लेकिन मैहर ने ये ऑफर ठुकरा दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि मॉडलिंग में बिजी रहने की वजह से
वे अपने घर को मिस कर रही थी और फैमिली को छोड़कर वे एब्रॉड जाना नहीं चाहती थी। इसलिए उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था।
मॉडलिंग के दौरान हुई थी अर्जुन से मुलाकात
मैहर और अर्जुन की मुलाकात मॉडलिंग के दौरान हुई थी। ये वो वक्त था जब अर्जुन मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बना रहे थे और मैहर सुपर मॉडल थी। मैहर को देखते ही अर्जुन उनपर फिदा हो गए थे। दोनों में दोस्ती हुई और फटाफट दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। शादी के वक्त मैहर 28 साल और अर्जुन 26 साल के थे। दोनों की दो बेटियां माहिका और मायरा हैं। शादी के बाद मैहर ने मॉडलिंग छोड़ दी और मॉडलिंग एजेंसी शुरू की। लेकिन इसमें उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। इसके बाद मैहर ने अर्जुन के साथ मिलकर प्रोडक्शन कंपनी Chasing Ganesha भी खोली। इस कंपनी ने पहली फिल्म 'आई सी यू' बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
कुछ सालों से आ रही है अनबन की खबरे
अर्जुन और मैहर के बीच पिछले कुछ सालों से अनबन की खबरें आती रही हैं। कहा तो ये भी जा रहा था कि अर्जुन की ऋतिक की एक्स-वाइफ सुज़ैन खान से नजदीकियां बढ़ चुकी थीं जो मैहर को मंजूर नहीं थी। 2012 में ऋतिक और सुज़ैन के तलाक हो गया। पिछले साल आदित्य गरवारे और रेणू चैनानी के प्री-वेडिंग बैश में भी सुज़ैन और मैहर के झगड़ा भी हुआ था।
Comment Now