रायपुर।विकास यात्रा के पहले चरण में सीएम डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को चिरमिरी से हेलीकॉप्टर से जशपुर विधानसभा के लिए निकल चुके हैं। यहां वे 1 बजे तक आम सभा करेंगे। यहीं लंच के बाद हेलीकॉप्टर से रामानुजगंज विधानसभा के गणेशमोड़ पहुंचेंगे जहां 2:00 से 2:30 बजे तक स्वागत सभा होगी। यहां से रथ से 13 किमी दूर बलरामपुर पहुंचेंगे जहां 2:50 से 3:30 बजे तक स्वागत सभा होगी। यहां से 26 किमी दूर रथ पस्ता पहुंचेंगे जहां 4:10 से 2:30 तक स्वागत सभा होगी। यहां से 20 किमी दूर रथ से सामरी विधानसभा के राजपुर पहुंचेंगे जहां आम सभा और रात्रि विश्राम रहेगा।
चिरमिरी से कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
-शुक्रवार की शाम सीएम रमन सिंह चिरमिरी पहुंचे। यहां बारिश और तेज आंधी के बावजूद लोगों की भीड़ देखकर वे उत्साहित हो गए। उन्होंने कहा कि ये सब देखकर साबित होता है कि तूफान भी हमारे कार्यकर्ताओं के इरादे को डिगा नहीं सकता। तेज हवा और बारिश में तम्बू उखड़ गए, लेकिन लोग अपनी जगह से नहीं हिले। उन्होंने राहुल गांधी के रोड-शो पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष महज 400 लोगों के साथ रोड-शो कर रहे हैं। यहां चिरमिरी में 50 हजार से ज्यादा लोग मौजूद हैं। रोड-शो कैसे निकालना चाहिए, ये सीखने के लिए कांग्रेस को (राहुल गांधी) चिरमिरी आना चाहिए। ध्यान देने वाली बात है कि पहले चरण में शुक्रवार को सीएम डॉ. रमन सिंह कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा के करतला में पहुंचे। आम सभा में लोगों को संबोधित करने के बाद खंडगवां, अखराडांड और दुबछाल होते हुए चिरमिरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनता को 183 करोड़ 90 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी।
कांग्रेस को कोच बदलने की दी नसीहत
-सीएम ने कहा कि यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने आए हैं। इनकी टीम लगातार हार रही है। देश के 75 प्रतिशत हिस्से से कांग्रेस साफ हो गई है। जो शख्स अपनी सीट अमेठी नहीं बचा सका। जो दिल्ली में रहते हुए दिल्ली की सीट नहीं बचा सका, जिसके हाथ से असम, बिहार, गोवा की सीट निकल गई ऐसे कोच से ट्रेनिंग लेने का क्या फायदा। मुझे तो लगता है कि कांग्रेस के लोगों को अपना कोच बदल लेना चाहिए।
सीएम बोले-राहुल छत्तीसगढ़ का विकास देखने आए हैं
-रमन सिंह ने कहा कि सुनने में आया कि यहां राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने आए हैं। मैं कहता हूं कि वो यहां का विकास देखने आए हैं। विकास देखना है तो वे करतला भी आ जाएं। 60 साल में यदि कांग्रेस पार्टी ने विकास का काम किया होता तो आज विकास खोजने का काम नहीं करना पड़ता।
- गौरतलब है कि सीएम ने विकास यात्रा की शुरुआत 12 मई को दंतेवाड़ा से की थी। मां दंतेश्वरी की पूजा करने के बाद के इन्होंने आम सभा की। इस दौरान यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दी थी। सीएम अभी तक दंतेवाड़ा विधानसभा, चित्रकोट विधानसभा के बड़ेकिलेपाल, तोकापाल, जगदलपुर विधानसभा के केशलूर, जगदलपुर विधानसभा, कोंटा विधानसभा के गादीरास में, नारायणपुर विधानसभा में, नारायणपुर विधान सभा के भानपुरी में, कोंडागांव विधानसभा के दहीकोंगा में, बनियागांव, कोंडागांव में, केशकाल विधान सभा के फरसगांव में, केशकाल में, कांकेर विधानसभा में विकास रथ के साथ पहुंच चुके हैं।
राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- की उम्र अभी रोड शो करने की है
-सीएम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की उम्र अभी रोड-शो करने की है। उन्होंने कहा कि अजीत जोगी की सभा में राहुल गांधी की सभा के मुकाबले तीन गुना ज्यादा भीड़ थी। अजीत जोगी कांग्रेस का हिस्सा रहे थे। ऐसे में समझ आता है कि जनाधार किस तरफ ज्यादा है। सीएम ने अजीत जोगी की सभा को राहुल से बेहतर बताया।
Comment Now