Monday, 14th July 2025

असंगठित श्रमिक सम्मेलन : ठंडक के लिए सीएम के मंच पर 6 एसी, आम लोगों के लिए 135 पंखे-कूलर, पेयजल टैंकरों में डालेंगे बर्फ

Sat, May 19, 2018 6:34 PM

मुख्यमंत्री देवास में आज : दोपहर में पुलिस ग्राउंड पर होगा असंगठित श्रमिक व तेंदूपत्ता संग्राहकों का सम्मेलन।

इंदौर.मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शनिवार को असंगठित श्रमिक एवं तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन में भाग लेने देवास आएंगे। भरी गर्मी के बीच पुलिस ग्राउंड पर आयोजित सम्मेलन में मौसम के मिजाज को देखते हुए जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के लिए वातानुकूलित मंच बनाने में जुट गया है। एसी, कूलर और पंखों के साथ बर्फ का ऑर्डर कर दिया गया है। लोगों को बैठाने के लिए करीब 20 हजार कुर्सियां लगवाई गई हैं। पूरे पंडाल में कूलर रखे जाएंगे, जिससे आने वालों को गर्मी से परेशान नहीं होना पड़े। बता दें कि शुक्रवार को शहर का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था।


एक नजर कार्यक्रम स्थल पर...
मंच पर अतिथियों के लिए 30 बाय 100 वर्गफीट का मंच बनाया गया है। यहां वातानुकूलन के लिए 15 टन क्षमता के छह एअर कंडीशन-कम-कूलर लगाए जा रहे हैं। एक एसी की क्षमता ढाई टन है।

- सभा में आए लोगों के लिए करीब एक लाख वर्गफीट का पंडाल है। यहां हर बॉक्स में पंखे-कूलर लगाए जा रहे हैं। करीब 20 हजार कुर्सियां लगी हैं जिनके लिए 35 जम्बो कूलर और 100 बड़े टेबल पंखे लगाए जाएंगे।


हर बॉक्स में होंगे ठंडे पानी के पाउच
- लोगों के आसपास हर बॉक्स में पानी के पाउच रहेंगे, इन्हें ठंडा बनाए रखने के लिए बर्फ में रखा जाएगा।
- सभास्थल पर जितने भी पानी के टैंकर के खड़े किए जाएंगे, उनमें बर्फ की सिल्लियां डाली जाएंगी।

एक नजर में जानिए मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
- दोपहर करीब 2.30 हेलिकॉप्टर से आएंगे।
- 500 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण।
- हितग्राहियों को आवासीय पट्टों का वितरण।
- असंगठित श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण पत्रों का वितरण।
- 34 हजार 555 तेंदूपत्ता श्रमिकों को ई-पेमेंट से 7.40 करोड़ रु. का बोनस वितरण की शुरुआत।
- जिले को खुले में शौच मुक्त देवास जिले की घोषणा करेंगे।
- सौभाग्य योजना में शतप्रतिशत घरों में विद्युतीकरण की भी घोषणा।
- चरण पादुका योजना के हितग्राहियों को जूते, चप्पल, पानी की बोतल, साड़ियों का वितरण।
- दो घंटे बाद 4.30 बजे हेलिकॉप्टर से ही वापसी।
सीएम कार्यक्रम था तो सीवरेज के ठेकेदार ने रातोंरात सुधारी बीएनपी रोड
सीएम के प्रोग्राम के लिए लोग भोपाल चौराहा से बीएनपी रोड होते हुए ही पुलिस ग्राउंड पहुचेंगे। ऐसे में सीवरेज प्रोजेक्ट के कारण छलनी हो चुकी इस सड़क की ठेका कंपनी ने रातोंरात मरम्मत कर दी है। सीवरेज योजना के अब तक कार्यकाल में यह अब तक सबसे तेज मरम्मत हुई है।


ट्रैफिक और पार्किंग अलर्ट
- सभास्थल के साइड के मैदान में और पीछे की ओर तीन हिस्सों में पार्किंग बनाई है। पार्किंग एरिया नंबर-1 बसों के लिए रहेगा। दो नंबर दोपहिया और तीन नंबर चारपहिया के लिए।
- शहर के लोग किसी भी रूटीन के मार्ग से सभास्थल पहुंच सकते हैं। अंचल से आने वाली बसों व अन्य वाहनों को केवल भोपाल चौराहा से राधागंज बीएनपी रोड होते हुए सभास्थल के पीछे पहुंचना होगा।
- पुलिस ग्राउंड पर सभा के लिए जिलेभर से दोपहर 1 बजे से ही लोग पहुंचने लगेंगे। ऐसे में अत्यावश्यक नहीं होने पर लोग बीएनपी रोड, मक्सी रोड, भोपाल बायपास रोड का इस्तेमाल करने से बचें। शाम 6 बजे बाद ही इस रोड पर ट्रेफिक बहाल हो पाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery