रायपुर। राजधानी रायपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि हिंदी के बिना हिंदुस्तान आगे नहीं बढ़ सकता है। उपराष्ट्रपित बुधवार सुबह विशेष विमान से दिल्ल से रायपुर पहुंचे हैं। उन्होंने साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचकर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति ने कहा कि पत्रकारों को न्यूज और व्यूज को कंपाइल नहीं करना चाहिए। पत्रकारिता के जरिए देश के नागरिकों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है और इसमें मिशन भावना से ही काम करना चाहिए, लेकिन कुछ लोगों ने पत्रकारिता को उद्योग के रूप में विकसित कर रहे हैं। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपित एम. वेकैंया नायडू रायपुर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
Comment Now