Sunday, 25th May 2025

ट्विटर वॉर : सीएम की सलाह-कांग्रेस नाम बदल ले, कमलनाथ ने भी दिया जवाब

Wed, May 16, 2018 6:37 PM

भोपाल। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मध्यप्रदेश के भाजपा और कांग्रेस नेता टि्वटर पर आमने-सामने आ गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी को नाम बदलने की सलाह दे दी तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें भाजपा के दो सीट के समय की याद दिलाई।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के रूझान आने जब शुरू हुए तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर में ट्वीट कर कांग्रेस को सलाह दी कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस अपने नाम को बदलकर इंडियन नेशनल

कांग्रेस की जगह कांग्रेस (पीएमपी) यानी कांग्रेस- पंजाब, मिजोरम, पुड्डुचेरी कर ले।

इस पर मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार किया। उन्होंने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस को नाम बदलने की सलाह देने वाले शिवराज जी, 2014 में भाजपा को मात्र 31 फीसदी वोट ही मिले थे। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि और एक समय, पूरे देश में भाजपा के पास मात्र दो सीट थीं तो आपकी पार्टी का नाम बदलकर क्या रखा गया था?

वहीं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी मुख्यमंत्री के ट्वीट पर जवाबी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज जी भूल गए सिर्फ दो सांसद थे और पूरे भारत में सूपड़ा साफ था। गठबंधन की सीढ़ी से यह नसीब हुआ है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery