सागर । सागर के पास हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब रफ्तार से जा रही कार का टायर अचानक फट गया। टायर फटने की वजह से कार का ड्राइवर कार पर नियंत्रण नहीं कर पाया और कार पर नियंत्रण खोते ही कार डिवाइडर में जा घुसी। दुर्घटना में तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में मरने वालों में दो छात्र और कार का ड्राइवर शामिल है। मृतक छात्र सागर की यूनिवर्सिटी के बताए जा रहे हैं, जो छिंदवाड़ा से सागर जा रहे थे। हादसा सुरखा थाना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर भिलइयां गांव के पास हुआ।
Comment Now