नई दिल्ली। भविष्य में डाटा चोरी जैसी घटनाओं से बचने के लिए फेसबुक ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वह अपने दो अरब से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंच रखने वाले एक-एक ऐप की पड़ताल कर रहा है। अपनी नीतियों से मेल नहीं खाने वाले 200 ऐप को वह अब तक निलंबित कर चुका है।
डाटा चोरी का मामला सामने आने के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक-एक ऐप की गहन पड़ताल करने का वादा किया था। इसका मकसद उपभोक्ताओं तक इनकी पहुंच घटाना था। फेसबुक के उत्पाद साझेदारी उपाध्यक्ष इम आर्किबोंग ने ब्लॉग लिखकर बताया कि जांच का काम पूरे रफ्तार से चल रहा है। यह काम दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में फेसबुक डाटा तक पहुंच रखने वाले एक-एक ऐप की गहन जांच की जा रही है। दूसरे चरण के तहत जहां हमें संदेह होगा, हम पूछताछ करेंगे। ऐप, उसके पास मौजूद डाटा और उसकी पहुंच को लेकर विस्तृत सवाल-जवाब किए जाएंगे।
Comment Now