मुंबई. शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 400 से ज्यादा और निफ्टी में 102 अंक की तेजी दर्ज की गई। हालांकि बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई लेकिन कर्नाटक चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलने के साथ ही बाजार में तेजी शुरु हो गई। निफ्टी पर टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टाइटन, हिंडाल्को और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2-3% की तेजी देखी गई। वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आईओसी, टाटा मोटर्स और सिप्ला के शेयरों में गिरावट देखी रही।
सेंसेक्स 35,900 और निफ्टी 10,900 के ऊपर
- कारोबार के दौरान सेंसेक्स 35,900 और निफ्टी 10,900 के ऊपर पहुंच गए।
चुनाव नतीजे बाजार के लिए अस्थाई कारक
- जानकारों का कहना है कि कर्नाटक चुनाव के रुझानों से बाजार में तेजी जरूर है लेकिन यह अस्थाई है। स्टॉक मार्केट एनालिस्ट सुनील मिगलानी के मुताबिक, ये देश के नहीं बल्कि एक राज्य के चुनाव हैं इसलिए लॉन्ग टर्म में बाजार पर ज्यादा असर नहीं डालेंगे। मार्केट की चाल आगे महंगाई दर और दूसरे इकोनॉमिक आंकड़ों के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय संकेतों पर ही निर्भर करेगी। बाजार में ब्रॉडर कॉल लेना फिलहाल मुश्किल है। आने वाले दिनों में बाजार दायरे में रहेगा। निफ्टी 9,500 से 11,500 की रेंज में रह सकता है।
गुजरात, हिमाचल के नतीजों के बाद भी तेजी आई थी
- 19 दिसंबर 2017 को गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों के नतीजों के बाद भी सेंसेक्स 235 अंक की बढ़त के साथ 33837 पर बंद हुआ था। ये सेंसेक्स का 6 हफ्ते का सबसे उच्च स्तर रहा था। वहीं निफ्टी 74 प्वाइंट ऊपर 10,463 पर बंद हुआ। 19 दिसंबर को बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और दिन भर बरकरार रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 261 अंक चढ़कर 33,862 पर पहुंच गया। इस दिन निफ्टी का सबसे उच्च स्तर 10,472 रहा।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 52 हफ्ते के हाई पर
2.58% तेजी के साथ हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 52 हफ्ते के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया। शेयर 1,530 रुपए पर खुला और कुछ ही देर में 1,542.40 का स्तर छू लिया जो 52 हफ्ते का हाई है। सोमवार को कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए थे। चौथी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 14.2% बढ़कर 1,351 करोड़ रुपए हो गया है।
रुपया 16 महीने के निचले स्तर पर
- हालांकि रुपए पर दबाव बना हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत 17 पैसे की कमजोरी के साथ हुई। सोमवार के 67.51 के स्तर के मुकाबले रुपया 67.68 पर खुला और 28 पैसे लुढ़कर 67.79 पर पहुंच गया जो 16 महीने का सबसे निचला स्तर है।
Comment Now