धार। जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। पहली घटना मंगलवार सुबह कानवन थाना क्षेत्र इलाके के लेबड़ नयागांव फोरलेन पर राजस्थान से इंदौर जा रही कार एमपी 09 सीडब्ल्यू 0172 को केरल से राजस्थान जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 4289 ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार जुना प्रसाद यादव निवासी इंदौर की मौत हो गई। इसके बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
दूसरी घटना सादलपुर थाना इलाके में राजस्थान से घूमकर महाराष्ट्र जा रहे परिवार की कार ड्राइवर के झपकी लगने से पटल गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए धार के भोज चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। सूचना मिलने के बाद डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
Comment Now