भोपाल, आठ दिन पहले दानापानी रेस्टोरेंट के पास हुई महिला की हत्या के मामले में फरार उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने उससे आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था, लेकिन बाद में वह उसके चरित्र पर संदेह करने लगा था। इसे लेकर घटना के दिन दोनों में विवाद हुआ था। झगड़े के बाद पत्नी के घर से निकलने पर आरोपित ने पीछा किया और छुरा घोंपकर दिनदहाड़े उसकी हत्या कर दी थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपित ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को किसी और के साथ देखा था।
एससी साउथ राहुल लोढा के अनुसार दानापानी रेस्टारेंट रोड स्थित मीरा नगर के पास बीती तीन मई को एक महिला की छुरा घोंपकर हत्या कर दी गई थी। उसकी पहचान चांदनी उर्फ बबली पति विजयपुरी निवासी मीरा नगर थाना हबीबगंज के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि मृतका बबली बालानी बीते आठ-दस साल से अपने पहले पति से अलग होकर सात वर्षीय बेटे के साथ रह रही थी।
रोपित गु़ड्डू ने हाथ पर गुदवा रखा है मृतका का नाम -
पहले पति से अलग रहने के बाद बबली का लंबे समय से गुड्डू उर्फ कुरवान सिंह चौहान निवासी ईश्वर नगर के साथ प्रेम प्रसंग साथ था। गुड्डू की पहली पत्नी प्रीती चौहन की डिलिवरी के दौरान मृत्यु हो गई थी। उसके बाद उसने सुमन बाई निवासी सोपरा से दूसरी शादी की थी। इसके बाद उसे चांदनी उर्फ बबली के साथ प्यार हो गया। इसका जुनून गुड्डु के सिर इस तरह हावी था कि उसने अपनी हाथ में चांदनी नाम गुदवा रखा था। बबली भी अपने हक को जताने के लिए दबाव बनाती रहती थी। इसके चलते गुड्डू ने 27 जनवरी 2018 में आर्य समाज मंदिर में भोपाल में बबली के साथ शादी कर ली।
बबली चाहती थी गुड्डू की पत्नी मां नहीं बने -
पुलिस की मानें तो बबली चाहती थी की गुड्डु की पत्नी सुमन मां नहीं बने । लेकिन जब बबली को पता चला की गुड्डु की पत्नी सुमन को पांच माह का गर्भ है, तो बबली गुड्डू से घर में रहने व संपत्ति में हिस्सा मांगने लगी। इसके कारण अक्सर दोनों में विवाद होने लगा।
किसी और के साथ देखा तो भड़क गया था गुड्डू -
गुड्डू ने बबली को आशिमा मॉल के पास और 10 नंबर स्टॉप पर किसी और के साथ मौज मस्ती करते हुए देख लिया था। उसने बबली को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। इससे दोनों के बीच विवाद होने लगा। गुस्साए गुड्डू ने तीन मई को स्कूटी से जा रही बबली को दाना पानी रेस्टोरेंट के पास रोक लिया। बहस के दौरान उसने बबली के सीने में छुरा घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या के दिन पहने कपड़े जला दिए थे -
एएसपी जोन टू विकाश कुमार शाहवाल ने बताया कि हत्या के बाद आरोपित रेल की पटरी पार कर मंडीदीप, बैतूल, मदामझिरी, बीना, सागर भागता रहा। उसे दस मई को भोपाल में सेकंड स्टॉप से ऑटो स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित ने जुर्म कबूल कर बताया कि घटना के बाद उसने पहने हुए कपड़े जला दिए थे। इसकी राख को जब्त कर लिया गया है।
Comment Now