शहडोल । शहडोल में हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक और घायल पांचो पुलिस के जवान है। हादसा उस वक्त हुआ जब पुलिस के यह जवान एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए बरही गए हुए थे। हादसे के शिकार सभी लोग शादी में सम्मिलित होकर वापस लौट रहे थे तभी सोहागपुर के पास छतवई गांव में कार एक पेड़ से टकरा गई।
हादसे में आरक्षक विजय सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि आरक्षक निखिल श्रीवास्तव, प्रशांत सोनी, रोहाणी सिंह और राकेश सिंह को गंभीर चोंटें आई। हादसे के सूचना मिलते ही एसपी सुशांत सक्सेना घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे।
Comment Now