रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। सिंह सुबह 11 बजे बीएसएफ के विशेष विमान से सीधे जगदलपुर में उतरेंगे।
वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए पौने 12 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करेंगे। वहीं हाईस्कूल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सिंह दोपहर तीन बजे जगदलपुर लौटेंगे और वहां से सीधे दिल्ली चले जाएंगे।
Comment Now