रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के चुनाव को लेकर लगातार चली आ रही अटकलें खत्म हो गई हैं और तय हो गया है कि अब संगठन चुनाव नहीं होगा। विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
कांग्रेस के उच्च स्तर के नेताओं ने संगठन चुनाव न कराने हाई कमान के सामने भी बात रखी थी। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। चुनाव 2019 जनवरी में एनएसयूआई संगठन चुनाव हो सकते हैं। इस बात की पुष्टि छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के अध्यक्ष ने आकाश शर्मा ने की।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और प्रदेश के बड़े नेताओं ने भी एनएसयूआई के संगठन चुनावों को लेकर चुनाव अधिकारियों व हाईकमान के सामने अपनी बात रखी थी। नेताओं ने कहा कि इस समय एनएसयूआई के नेताओं की विधानसभा चुनाव में जरूरत होगी और संगठन चुनाव होने पर नए पदाधिकारियों के कारण पार्टी को नुकसान भी हो सकता है।
कई छात्र हो सकते हैं अपात्र
इस साल संगठन चुनाव नहीं होने से कई छात्र मतदाता सूची से बाहर हो जाएंगे। वहीं कई ऐसे छात्र हैं जो संगठन में चुनाव लड़ना चाह रहे हैं वो भी बाहर हो जाएंगे। जानकारी यह भी मिली है कि चुनाव स्थगित होने से उन उम्मीदवारों और मतदाताओं को उचित छूट दी जाएगी, जो स्थगन के कारण अपात्र हो सकते हैं।
नहीं होगा चुनाव
विधान सभा चुनाव को देखते हुए एनएसयूआई संगठन चुनाव हो स्थगित कर दिया गया है। जनवरी 2019 में मतदान हो सकता है। - आकाश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, एनएसयूआई छत्तीसगढ़
Comment Now