मुंबई। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 126 अंकों की तेजी के साथ खुला लेकिन कुछ देर बाद यह कमजोर पड़ा और 77 अंकों की बढ़त लेकर 35325 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 29 अंकों की बढ़त के साथ 10747 के स्तर पर नजर आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.32 फीसद और स्मॉलकैप में 0.41 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
मेटल शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो पीएसयू बैंक शेयर्स को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स देखने को मिल रही है। बैंक (0.16 फीसद), ऑटो (0.34 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.20 फीसद), एफएमसीजी (0.39 फीसद), आईटी (0.23 फीसद), मेटल (0.59 फीसद), फार्मा (0.12 फीसद) और रियल्टी (0.56 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।
टाइटन टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 37 हरे निशान में और 13 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाइटन, आइटीसी, बजाज फिन सर्विस, आइशर मोटर्स और अदानी पोर्ट्स के शेयर्स में हैं। वहीं, गिरावट इंडसइंडबैंक, इंप्राटेल, येस बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के शेयर्स में हुई है।
Comment Now