Friday, 23rd May 2025

Jio देगी 50 पैसे में आईएसडी कॉल की सुविधा

Fri, May 11, 2018 7:04 PM

नई दिल्ली। सस्ती इंटरनेट सेवा और मुफ्त कॉल की सुविधा शुरू करके देश के टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने अब एक और धमाकेदार पहल की है। जियो ने बृहस्पतिवार को 199 रुपये प्रतिमाह वाला नया पोस्टपेड प्लान लांच करने का एलान किया। पोस्टपेड का यह प्लान देश में ऐसे प्लानों में सबसे सस्ता है। खास बात यह है कि जियो के इस नए पोस्टपेड प्लान में इंटरनेशनल कॉलिंग और इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान कॉल और डाटा सर्विस के चार्ज अत्यधिक कम होंगे। अमेरिका और कनाडा में कॉलिंग की सुविधा मात्र 50 पैसे प्रति मिनट की दर पर उपलब्ध होगी।

जियो ने अपने बयान में कहा है कि कि नए प्लान 15 मई से उपलब्ध होंगे। जियो ने पोस्टपेड ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए प्लान पेश किए हैं। "जीरो-टच" पोस्टपेड प्लान में सभी सेवाएं जैसे वॉयस, इंटरनेट, एसएमएस, इंटरनेशनल कॉलिंग प्री-एक्टिवेटेड होंगी।

जियो का नया "अनलिमिटेड इंडिया प्लान" केवल 199 रुपये प्रति माह में उपलब्ध होगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग 50 पैसे प्रति मिनट में शुरू होगी। इस प्लान की खासियत यह है कि इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा भारत जैसी दरों पर उपलब्ध होगी। इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान वॉयस कॉल के लिए दो रुपये प्रति मिनट, डाटा के लिए दो रुपये प्रति एमबी और दो रुपये प्रति एसएमएस चार्ज लिया जाएगा।

वहीं 500 रुपये प्रतिदिन का प्लान लेने पर इंटरनेशनल रोमिंग में वॉयस कॉल, डाटा और एसएमएस की असीमित सुविधा होगी। अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग बिना किसी सिक्योरिटी डिपॉजिट के उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि इस समय इंटरनेशनल कॉलिंग चार्ज काफी ज्यादा है। इसके अलावा इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान कॉल और डाटा सर्विस के चार्ज तो और भी ज्यादा हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery