Sunday, 25th May 2025

फोर्टिस को 1,800 करोड़ में हीरो-डाबर को बेचने का प्रस्ताव बोर्ड से मंजूर, शेयरधारकों की हामी के बाद होगी डील

Fri, May 11, 2018 6:01 PM

एडवाइजरी कमेटी और कानूनी सलाहकारों से चर्चा के बाद बोर्ड ने लिया फैसला।

नई दिल्ली. फोर्टिस हेल्थकेयर बोर्ड ने हीरो एंटरप्राइज इन्वेस्टमेंट ऑफिस और बर्मन फैमिली ऑफिस (डाबर) के प्रस्ताव को चुन लिया है। इस प्रपोजल को शेयरधारकों की मंजूरी मिलना जरूरी है। कंपनी की बोर्ड बैठक में ये तय किया गया। गुरुवार देर रात बीएसई फाइलिंग में इसकी जानकारी दी गई है। लंबे समय से फोर्टिस हेल्थकेयर को बेचने की कोशिशें चल रही थीं। इस दौरान कई निवेशकों ने बोली लगाई लेकिन फोर्टिस हेल्थकेयर को हीरो और बर्मन फैमिली का संशोधित प्रस्ताव पसंद आया। बैठकों के लंबे दौर और एक्सपर्ट एडवाइजरी कमेटी से चर्चा के बाद इस प्रस्ताव पर कंपनी बोर्ड ने अपनी सिफारिश दी है।

 

क्या है प्रपोजल ?

- हीरो एंटरप्राइज के सुनील कांत मुंजाल और डाबर ग्रुप के बर्मन परिवार ने रकम बढ़ाकर संशोधित प्रस्ताव दिया है। इसके मुताबिक फोर्टिस हेल्थकेयर में 1800 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

- 800 करोड़ रुपए का निवेश इक्विटी शेयर अलॉटमेंट के जरिए किया जाएगा। इसके लिए शेयर प्राइस 167 रुपए या फिर सेबी की आईसीडीआर गाइडलाइंस के मुताबिक जो भी ज्यादा होगा वही रहेगा। इसके बाद प्रेफरेंशियल वारंट इश्यू के जरिए 1000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इसके लिए भाव 176 रुपए प्रति शेयर या फिर सेबी की आईसीडीआर गाइडलाइंस के मुताबिक होगा।

- इससे पहले दोनों की ओर से 1,500 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया गया था। बाद में एक मई को बोली बढ़ाते हुए फोर्टिस को नया प्रस्ताव भेजा।

निवेशकों को भी पसंद आएगा प्रस्ताव: मुंजाल

इस फैसले पर सुनीत कांत मुंजाल ने कहा है कि, हमें इस बात की खुशी है कि फोर्टिस बोर्ड ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इसमें कोई शक नहीं कि हमारा ऑफर सबसे बेहतर है। 
हमें भरोसा है कि फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरधारकों को भी प्रस्ताव पसंद आएगा। लंबी अवधि के निवेशक के तौर पर हम फोर्टिस को बेहतर हेल्थकेयर इंस्टीट्यूशन बनाने और शेयरधारकों के हितों के लिए प्रतिबद्ध हैं।

- आनंद बर्मन का कहना है कि, देशभर में फोर्टिस का अच्छा नेटवर्क है। उम्मीद है कि इसे अपना वास्तविक हक मिलेगा।

कौन-कौन थे रेस में शामिल ?

- रेडिएंट लाइफ केयर

- आईएचएच हेल्थकेयर

- मनिपाल टीजीपी कंसोर्टियम

- मुंजाल-बर्मन फैमिली ऑफिस

मुंजाल-बर्मन ने दो बार बोली बढ़ाई
- सबसे पहले 156 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 1,250 करोड़ रुपए का ऑफर दिया। 
- बाद में बोली बढ़ाकर 1,500 करोड़ रुपए की।
-1800 रुपए के सीधे निवेश के प्रस्ताव को फोर्टिस बोर्ड ने स्वीकार किया।

मनिपाल टीजीपी ने तीन बार बढ़ाई बोली
- इस कंसोर्टियम ने फोर्टिस के लिए सबसे पहले बोली लगाई थी। 27 मार्च को इसने 5,003 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था। 
- 10 अप्रैल को संशोधित प्रस्ताव में 6,061 करोड़ रुपए की पेशकश की। 
- 24 अप्रैल को फिर से बोली बढ़ाई और 6,322 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया।
- 6 मई को ऑफर की रकम बढ़ाकर 8,358 करोड़ रुपए कर दी।

17 साल पुराना है फोर्टिस हेल्थकेयर
- देश के हेल्थकेयर सेक्टर में फोर्टिस एक बड़ा नाम है। 2001 में मोहाली में इसने पहला अस्पताल शुरु किया। इसके बाद तेजी से विस्तार किया। 
- फिलहाल 10,000 बेड की क्षमता और 314 डायग्नोस्टिक सेंटर्स के साथ फोर्टिस 45 जगहों पर अपनी सुविधा दे रहा है। भारत के साथ ही दुबई, मॉरिशस और श्रीलंका में भी इसका नेटवर्क है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery