सोनम कपूर की शादी के रिसेप्शन को 36 घंटे से ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन न तो इस समारोह के चर्चे खत्म हो रहे हैं, ना इसके नए-नए वीडियो आने का सिलसिला थम रहा है। अब जो वीडियो आया है उसमें करीना हाथ में गिलास लिए नाच रही हैं।
वीडियो में रिसेप्शन पर डीजे अनाउंस करता है कि ये गाना सैफ और करीना के लिए है। वो गाना बजाता है 'ओले ओले'। वीडियो में सैफ तो नहीं दिखते लेकिन करीना मदमस्त होकर नाचने लगती हैं। इस डांस की एनर्जी बताती है कि करीना पार्टी में बेहद खुश थीं।
बता दें कि सोनम की शादी के रिसेप्शन में कई जोरदार डांस देखने को मिले हैं। यहां करण जौहर तक को सलमान-सोनम की फिल्म के गाने पर नाचते देखा गया। यह पहली बार है जब करण इस तरह खुलकर नाचे हैं।
Comment Now