Monday, 14th July 2025

बाल वैज्ञानिकों ने इको जिम से बनाई बिजली, अब PM मोदी से मिलेंगे

Thu, May 10, 2018 6:17 PM

बिलासपुर। इको जिम से बिजली बनाने वाले गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के बाल वैज्ञानिक शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रेजेंटेशन देंगे। गुुरुवार को नीति आयोग के एक्सपर्ट बीजे रौनक ने गवर्नमेंट स्कूल के एटीएल इंचार्ज डॉ.धनंजय पांडेय को फोन कर प्रधानमंत्री कार्यालय के बैनर तले नीति आयोग के कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी।

साथ ही इको जिम से बिजली पैदा करने वाले बाल वैज्ञानिकों को प्रोजेक्ट के साथ दिल्ली पहुंचने की बात कही। एटीएल इंचार्ज के साथ दो बाल वैज्ञानिक अतुल अग्रवाल व योगेश मानिकपुरी की टीम शुक्रवार को विमान से रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगी।

मालूम हो कि नईदुनिया ने 'जिम में एक घंटा व्यायाम करें और बनाएं तीन किलोवॉट बिजली'शीर्षक से बिजली बनाने की कहानी को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के चार बाल वैज्ञानिकों ने प्रदूषण रहित बिजली उत्पादन का अनोखा प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसमें यह बताया गया है कि बिना कोयला और पानी के लिए जिम के जरिए बिजली बनाई जा सकती है।

डेल कंपनी ने व्यावसायिक उपयोग की मांगी है अनुमति

डेल कंपनी ने जिम के जरिए बिजली उत्पादन के प्रोजेक्ट को व्यावसायिक रूप देने के लिए नीति आयोग से अनुमति मांगी थी। आयोग ने डेल को इसके व्यावसायिक उपयोग करने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं इस संबंध में अध्यन के बाद रिपोर्ट सौंपने कहा है।

इसके लिए आयोग ने डेल को साढ़े तीन महीने का समय दिया है। बीते दिनों डेल व एलएलएफ के कमर्शियल हेड ने गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित एटीएल लैब का दौरा किया था व एटीएल इंचार्ज व बाल वैज्ञानिकों से प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तार से चर्चा की थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery